Mega Daily News
Breaking News

Entertainment / 2 महीने में ही Sushmita Sen और Lalit Modi के रिश्ते में आई दरार?, उठाया ये बड़ा कदम

2 महीने में ही Sushmita Sen और Lalit Modi के रिश्ते में आई दरार?, उठाया ये बड़ा कदम
Pushplata Sachan September 06, 2022 11:50 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) और आईपीएल फाउंडर ललित मोदी (Lalit Modi) के अफेयर की प्रेम कहानी की चर्चाएं अभी थोड़ी थमी ही थीं कि अब एक और चौंकाने वाल अपडेट सामने आ गया है. ललित मोदी ने 15 जुलाई को अपने आधिकारिक ट्वीटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये ऐलान किया था कि वो और सुष्मिता एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. ललित के इस ऐलान के बाद मानो हड़कंप की मच गया था. सुष्मिता सेन को सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोल किया था और ललित मोदी का भी खूब मज़ाक बनाया गया था. लेकिन अब लगता है ललित और सुष्मिता के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. हम ऐसा क्यों कह रहे हैं ये भी आपको बता देते हैं.

ललित मोदी ने हटाई सुष्मिता सेन संग डीपी

दरअसल, अपने रिलेशनशिप के अनाउंसमेंट के साथ ललित मोदी ने अपने इंस्टाग्राम पर सुष्मिता संग डीपी लगा ली थी. साथ ही अपने  बायो में  सुष्मिता के लिए प्यार ज़ाहिर करते हुए अपना पार्टनर विद क्राइम बताया था, लेकिन अब 2 महीने के अंदर ही ललित मोदी ने अपने इंस्टाग्राम से अपनी और सुष्मिता की डीपी हटाकर अपनी अकेले की फोटो लगा ली है जिसपर 'इंडियन प्रीमियर लीग फाउंडर'. इतना ही नहीं  ललित मोदी ने अपने बायो से भी सुष्मिता का नाम हटा दिया है जिसके बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों के बीच कुछ अनबन चल रही है. हालांकि ललित मोदी ने सुष्मिता के साथ जो फोटो पोस्ट की थीं उन्हें नहीं हटाया है.

आपको बता दें कि ललित मोदी से पहले सुष्मिता सेन, रोहमन शॉल को डेट कर रही थीं. दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद भी करते थे. इसलिए जब सुष ने रोहमन से ब्रेकअप का ऐलान किया तो उनके फैंस का दिल टूट गया. हालांकि ब्रेकअप के बाद भी सुष और रोहमन के बीच एक अच्छी दोस्ती है. दोनों अब भी अक्सर साथ में नज़र आते हैं. अभी हाल ही में सुष्मिता ने अपनी बेटी रिनी का जन्मदिन सेलिब्रेट किया. इस मौके पर भी रोहमन भी उनके साथ नज़र आए.

RELATED NEWS