Bigg Boss OTT 2: डिजिटल प्लेटफॉर्म ओटीटी पर जहां पर फिल्मों के अलाजा शोज भी सामने आते है। यहां पर बिग बॉस ओटीटी 2 को होस्ट कर रहे स्टार एक्टर सलमान खान जमकर ट्रोल हुए है। यहां वे सिगरेट पकड़े नजर आ रहे है जिस पर ट्रोलर्स ने उनको जमकर ट्रोल किया है।
आपको बताते चलें, सलमान सेट से सामने आई खुद अपनी ही एक तस्वीर पर ट्रोल हो रहे हैं। तस्वीर में सलमान शो होस्ट करने के दौरान हाथ में सिगरेट पकड़े नजर आ रहे हैं। जिसके सामने आने के बाद यूजर्स ने इन तस्वीरों पर ट्रोल किया है। इस तस्वीर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने सलमान को पाखण्डी बताया। यूजर्स ने कहा कि जहां एक तरफ सलमान शो के कंटेस्टेंट्स को तमीज सिखा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ वे खुद कैमरे के सामने ऐसी हरकतें कर रहे हैं।
आपको बताते चलें, शो में किसिंग सीन सामने आने के बाद होस्ट कर रहे सलमान खान ने शो के कंटेस्टेंट्स को फटकार लगाई है। यहां पर कहा था कि, वो भले ही लड़ें-झगड़ें पर अपनी लिमिट में रहें। उन्होंने कहा था कि वो घर में वाॅयलेंस कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। फिलहाल खुद सलमान की यह तस्वीर चर्चा का विषय बनी हुई है।