Mega Daily News
Breaking News

Entertainment / ग्लैमरस एक्ट्रेस जीनत अमान ने क्यों किया दूसरी शादी का फैसला, आओ जानते हैं उनके अनछुए पहलु

ग्लैमरस एक्ट्रेस जीनत अमान ने क्यों किया दूसरी शादी का फैसला, आओ जानते हैं उनके अनछुए पहलु
Mega Daily News November 19, 2022 11:31 AM IST

जीनत अमान 70 दशक की ग्लैमरस एक्ट्रेस हैं. उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है. जीनत अमान ने ऑनस्क्रीन बिकिनी पहन कर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था. बता दें कि जीनत की लाइफ किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. अभिनेत्री की पर्सनल लाइफ बेहद उतार-चढ़ाव से भरी हुई थी. आज हम आपको इस लेख में उनकी लाइफ से जुड़ा हुआ किस्सा बताएंगे. जिसने जीनत को जिंदगी भर गम दे दिया था. 

पति के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुई जीनत 

जीनत की पर्सनल लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव रहा है. जीनत की शादी के करीब 1 साल बाद उनके रिश्ते ठीक नहीं थे. जीनत की पहली शादी संजय खान के साथ टूट गई थी, जिसके बाद वह काफी विवादों में रही थी.

इसके बाद एक्ट्रेस ने मजहर खान के संग शादी रचाई थी, लेकिन साल 1998 में उनके पति मजहर खान का निधन हो गया था. एक्ट्रेस पति की अंतिम यात्रा पर नहीं  गई थी. 

इंटरव्यू में किया था खुलासा 

जीनत अमान ने सिमी ग्रेवाल के शो में बताया था कि- जब उनके पति  का निधन हुआ था  तो उनके पति के घरवालों ने मजहर को देखने नहीं दिया था. इस वजह से वह पति के अंतिम समय पर नहीं जा पाई थी.

एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में कहा था कि मजहर के परिवार की वजह से वह पति को अंतिम श्रद्धांजलि देने नहीं जा पाई थी. 

बच्चे के लिए की थी मजहर से शादी 

इंटरव्यू में जीनत अमान ने खुलासा किया था कि उन्होंने दूसरी शादी मां बनने के लिए की थी. वह जल्दी बच्चा प्लान करना चाहती थी. ऐसे में उन्होंने मजहर से दूसरी शादी की थी. लेकिन मजहर की मौत से पहले ही जीनत और मजहर अलग हो चुके थे.

मजहर को थी ड्रग्स की लत 

जीनत ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पति को प्रिस्क्रिप्शन ड्रग्स की लत लग गई थी. इस वजह से मजहर की तबीयत खराब रहती थी. जीनत ने काफी कोशिश की थी, लेकिन इसके बाद भी मजहर की लत नहीं छूटी थी, इसी वजह से मजहर की मौत हुई थी.

बता दें कि किडनी की समस्या की वजह से मजहर का निधन हुआ था.

RELATED NEWS