Breaking News
Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना गूगल का बड़ा एक्शन, हटाए 1.2 करोड़ अकाउंट, फर्जी विज्ञापन दिखाने वाले इन लोगो पर गिरी गाज Business Ideas : फूलों का बिजनेस कर गरीब किसान कमा सकते है लाखों रुपए, जानें तरीका
Thursday, 19 September 2024

Entertainment

TMKOC : 'बबीता जी' को छोड़ इस हसीना को गुलाब देकर सॉरी-सॉरी क्यों बोल रहे हैं Taarak Mehta के टप्पू?, जानें क्या है पूरा माजरा

03 August 2022 07:13 PM Mega Daily News
कनिका,म्यूजिक,वीडियो,मेहता,अनादकट,उन्होंने,तारक,उल्टा,चश्मा,डेब्यू,रामजी,चाहता,शूटिंग,मजेदार,अनुभव,tmkoc,taarak,mehtas,tappu,saying,sorry,giving,roses,lady,except,babita,know,wha

तारक मेहता के 'टप्पू' ने 'बबीता जी' को छोड़ इस हसीना को गुलाब देने का फैसला किया है! ये सब देख मुनमुन दत्ता भड़क सकतीं हैं.दरअसल, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' स्टार राज अनादकट अपना म्यूजिक वीडियो डेब्यू करने जा रहे हैं. आपको इस रिपोर्ट में इससे जुड़ी सारी बातें बताते हैं.

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) से टप्पू के नाम से मशहूर राज अनादकट (Raj Anadkat) 'सॉरी सॉरी' में कनिका मान (Kanika Mann) के साथ अपना म्यूजिक वीडियो (Music Video) डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

पहली बार किया म्यूजिक वीडियो

उन्होंने पहली बार म्यूजिक वीडियो करने और सिंगर, कंपोजर और डायरेक्टर रामजी गुलाटी (Director Ramji Gulati) के साथ काम करने की बात कही. राज अनादकट ने कहा कि 'जब रामजी ने इस गाने के लिए मुझसे संपर्क किया, तो मैं बहुत उत्साहित और खुश हो गया. मैं हमेशा उनके साथ काम करना चाहता था. जब मैंने पहली बार यह गाना सुना, तो मैं पाजी की तरह था. मैं यह करना चाहता था. और इसके साथ शूटिंग करना मजेदार था, पूरी टीम. हमने इस गाने को दुबई में शूट किया है और यह मेरे लिए बिल्कुल अलग अनुभव था.'

कनिका के साथ एक यादगार एक्सपीरियंस

शूटिंग से कनिका के साथ एक यादगार अनुभव साझा करते हुए, उन्होंने कहा, 'उनके साथ काम करना अद्भुत था. कनिका (Kanika) और मेरे पास वास्तव में एक साथ काम करने का इतना अच्छा समय था.' उन्होंने कहा कि 'मुझे याद है कि हमने इस गाने को 2.30 बजे तक शूट किया था और आखिरी शॉट के दौरान कनिका कार में सो गई थी. दूसरी तरफ मैं घूम रहा था और खुद को जगाए रखने की कोशिश कर रहा था. इसलिए उसके साथ काम करना वाकई मजेदार था.'

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News