Mega Daily News
Breaking News

Entertainment / TMKOC : शैलेश लोढ़ा ने तारक मेहता शो के प्रोड्यूसर असित मोदी दे दिया मुंहतोड़ जवाब, बोले- तेरे मेरे रिश्ते...

TMKOC : शैलेश लोढ़ा ने तारक मेहता शो के प्रोड्यूसर असित मोदी दे दिया मुंहतोड़ जवाब, बोले- तेरे मेरे रिश्ते...
Mega Daily News August 16, 2022 05:56 PM IST

शैलेश लोढ़ा सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा से निकल चुके हैं। अब वो एक नए शो में होस्ट करते नजर आएंगे लेकिन इस बीच उन्होंने प्रोड्यूसर असित मोदी की बातों का जवाब अपने शब्दों में दिया है।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो जबसे शुरू हुआ था तब से ही शैलेश लोढ़ा शो में तारक मेहता का रोल कर रहे थे। उन्होंने पिछले दिनों ये शो छोड़ दिया है और वो अब एक कवि सम्मेलन वाला शो होस्ट करेंगे। लेकिन इस बीच प्रोड्यूसर असित मोदी का एक वीडियो काफी वायरल हो गया जिसमें वो शैलेश लोढ़ा के लिए लौटने का मैसेज देते हुए बोलते हैं पुराने तारक मेहता आए तो भी अच्छा न आए तो भी ठीक। और वो इसी बयान में ये भी कहते है कि जिन लोगों का पेट भर गया है, उन्हें लगने लगा है कि वो बाहर जाकर कुछ और भी कर सकते हैं।

इन्हीं बातों के बीच शैलेश ने भी इनडायरेक्टली अपने अंदजा में तारक मेहता तो जवाब दे दिया है। शैलेश ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी में शेयर करते हुए लिखा, ''तेरे मेरे रिश्ते का यही एक हिसाब रहा, मैं दिल ही दिल रहा तू सदा दिमाग रहा। शैलेश की शैली।''

क्या बोल गए थे असित मोदी?

तारक मेता का उल्टा चश्मा के फैन अकाउंट से एक वीडियो शेयर की गई थी। इसमें असित मोदी बोल रहे थे, "देखिए जैसे मैंने पहले भी कहा है, मैं सबको साथ में जोड़ा के रखना चाहता हूं। लेकिन अगर कोई लोग आना ही नहीं चाहता, उनका पेट भर गया हो, उन्हें लगता है हमें बहुत कुछ कर लिया और कुछ करना चाहिए, हमको सिर्फ तारक मेहता का उल्टा चश्मा तक सीमा नहीं रहना, वो नहीं समाधान चाहते, मैं फिर भी उनको कहता हूं कि भाई सोचिए समझिए। लेकिन अगर नहीं आएंगे तो शो उनके बगैर नहीं रुकेगा। नए तारक मेहता जल्द आ जाएंगे। पुराने भी आना चाहते हैं तो कोई परेशानी है।''

हालांकि इससे लोगों में नाराजगी छा गई थी। खैर अब तो खुद शैलेश लोढ़ा ने ही जवाब दे दिया और फिलहाल उनके शो में लौटने के कोई चांस नहीं है।

RELATED NEWS