टीवी जगत के सबसे ज्यादा लंबे चलने वाले शो में से एक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' लोगों का पसंदीदा शो है. यह कॉमेडी सीरियल लगभग 14 सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है. शो की स्टारकास्ट भले ही लंबी-चौड़ी हो लेकिन लोग हर किरदार को खूब पसंद करते हैं. इस शो में शुरू से काम करने वाले एक्टर्स से लेकर जिन्होंने इस शो को अलविदा कह दिया है कि वो भी फैंस के दिलों में बसे हुए हैं. शो के हर कैरेक्टर के बारे में तो आपको जानकारी होगी लेकिन क्या आप रोशन सिंह सोढ़ी की असल जिंदगी से वाकिफ हैं?
शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में हमेशा पार्टी को तैयार और अपनी बीवी से बेइंतहा प्यार करने वाले रोशन सिंह सोढ़ी का असली नाम गुरुचरण सिंह है. गुरुचरण सिंह ने अपने बिंदास अंदाज से शो में जान डाल दी थी. आज भले ही वो शो का हिस्सा नहीं है, लेकिन जब भी रोशन सिंह सोढ़ी की बात आती है तो सबसे पहले गुरुचरण सिंह का चेहरा ही सामने आता है. लेकिन जिंदगी में इतनी उपलब्धि हासिल करने से पहले बड़ी ही दिक्कतों में थे गुरुचरण सिंह. उन्हें मजबूरी में ही मुंबई आना पड़ा.
कभी रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाले गुरुचरण सिंह ने अपने एक लाइव वीडियो में बताया था कि उन्होंने उस वक्त मुंबई का रुख किया था, जब उनके सिर पर बहुत सारे कर्जे चढ़े हुए थे. लोग पैसा मांगने के लिए उनके पीछे पड़े थे. गुरुचरण सिंह को जब कहीं से आस नहीं मिली तो वो मुंबई गए और छह महीने के अंदर उन्हें 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में रोल मिल गया.
शो की शुरुआत से ही गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) इसका हिस्सा थे. साल 2013 में उन्होंने शो छोड़ दिया था लेकिन पब्लिक डिमांड की वजह से उन्हें 2014 में वापस आना पड़ा. लेकिन छह साल काम करने के बाद उन्होंने एक बार फिर साल 2020 में शो को अलविदा कह दिया. इस बार उनकी जगह ली बलविंदर सिंह सूरी (Balwinder Singh Suri) ने, जो बखूबी रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभा रहे हैं.