आखिर कौन होगा वो जो सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में तारक मेहता का किरदार निभाएगा.इस सवाल का जवाब बीते काफी वक्त से फंस जानना चाहते थे और अब finally इसका जवाब मिल चुका है. खबरें है कि टीवी और फ़िल्मों में नज़र आ रहे जेनिराज राजपुरोहित सीरियल में तारक मेहता का किरदार निभाते हुए नज़र आऐंगे. इसके साथ ही अब यह फाइनल हो चुका है की तारक मेहता ने शो को अलविदा कह दिया है|
इसके साथ ही जेथालाल की जिंदगी मे उनके नये परम मित्र तारक नज़र आएँगे आपको बीटीये दे की सीरियल मे पुराने तारक मेहता और जेथालाल के बीच काफ़ी गहरी दोस्ती थी जो सीरियल के साथ साथ शो के सेट प्र भी दिखाई देती थी लेकिन अब तारक मेहता की जगह ले ली है राजपुरोहित ने| इसके अलावा एक ओर बड़ी खबर यह भी सामने आ रही है थी टप्पू का किरदार निभा रहे राज अनादकट ने भी शो को अलविदा कह दिया है उनकी जगह अब पुराने टप्पू यानी भव्य गाँधी शो मे एंट्री करने वाले है| फेन्स की भारी डेमांड पर भव्य गाँधी को शो मे वापिस लाने की तैय्यारिया की जा रही है