Mega Daily News
Breaking News

Entertainment / TMKOC : ‘तारक मेहता‘ शो छोड़ने के बाद पहली बार सामने आया ‘टप्पू‘ का रिएक्शन, कहा - मैं सस्पेंस क्रिएट करने में...

TMKOC : ‘तारक मेहता‘ शो छोड़ने के बाद पहली बार सामने आया ‘टप्पू‘ का रिएक्शन, कहा - मैं सस्पेंस क्रिएट करने में...
Mega Daily News August 10, 2022 06:59 PM IST

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' बीते 15 सालों से दर्शकों को मनोरंजन कर रहा है। इस शो के हर कलाकार की अलग स्टाइल है जो उन्हें एक दूसरे से काफी अलग बनाता है। वहीं शो में आने वाला ट्विस्ट दर्शकों को हमेशा बांध कर रखता है। इस शो के कई ऐसे कलकार हैं, जिन्हें दर्शकों ने छोटे से बड़ा होते देखा है। एक ऐसे ही कलाकार हैं टप्पू। दर्शकों ने टप्पू को उस वक्त से पसंद किया है जब वो काफी छोटे थे।

 

Bumper Discount : सस्ती गाड़ियों को और कम में खरीदने का मौका, अगस्त में इनपर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट

शो में टप्पू का किरदार एक्टर राज अनाकद ने प्ले किया है। राज आज काफी बड़े हो गए हैं। हाल ही में राज ने ‘तारक मेहता‘ शो को छोड़ा है। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह ये है कि राज जल्द ही बाॅलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। वहीं हाल ही में राज का नया म्यूजिक वीडियो ‘सॉरी सॉरी’ रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। इसी बीच अब राज का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वो काॅमेडी शो ‘तारक मेहता‘ को लेकर बात करते नजर आ रहे हैं।

Flipkart sale : फ्लिपकार्ट में लौटी खतरनाक सेल, सिर्फ 750 रुपए में मिल रहा है 10 हजार वाला स्मार्टफोन

टप्पू यानी राज अनाकद का एक वीडियो वायरल हो रहा है। राज का ये वीडियो उनके साॅन्ग रिलीज के बाद लिए गए इंटरव्यू का है। इस वीडियोे में आप देख सकते हैं कि पैपराजी उनसे पूछते है कि आप ‘तारक मेहता‘ में कब वापसी कर रहे हैं। क्या आने वाले समय में आप फिर से शो में नजर आएंगे। पैपराजी के इस सवाल पर राज हंसते हुए कहते हैं, ‘देखिए जितने लोग भी मुझे पहले से देखते आएं हैं, वो अच्छे से जानते हैं कि मैं बहुत ही अच्छा हूं सस्पेंस क्रिएट करने में। इसलिए मैं अभी आपको कुछ नहीं बताउंगा। लेकिन ये जरूर कहूंगा कि साॅन्ग बहुत ही प्यारा है। जब पाजी ने मुझे बताया तो मैंने तुरंत कहा कि मैं इसे करना चाहता हूं। बहुत ही प्यारा गाना है इसके लिरिक्स, म्यूजिक सबकुछ बहुत ही अच्छा हे। तो आप लोग उसे देखिए और जैसे मुझे शो में प्यार दिया वैसे ही इस गाने को भी दीजिए।‘

अधिक जानकारी के लिए मेगा डेली न्यूज़ को फॉलो करे 

RELATED NEWS