Mega Daily News
Breaking News

Entertainment / अमिताभ बच्चन का यह फेमस शो जल्द ही होगा बंद, खुद बिग बी ने शो के ऑफएयर होने की जानकारी दी

अमिताभ बच्चन का यह फेमस शो जल्द ही होगा बंद, खुद बिग बी ने शो के ऑफएयर होने की जानकारी दी
Mega Daily News December 13, 2022 11:28 AM IST

कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati Latest Episode) टॉप रिलयलिटी शोज में से एक है. महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) क्विज रियलिटी शो में अपने दम को दिखाते नजर आते हैं. केबीसी यानी कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati Amitabh Bachchan) में हर दिन नए कंटेस्टेंट आते हैं और अपनी समझदारी के दम पर प्राइज मनी जीतकर जाते हैं. इसी प्रक्रिया के बीच शो की शान अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Movies) अपने मस्ती से कंटेस्टेंट्स का खूब मनोरंजन करते हैं. अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट्स संग मस्ती के साथ कई दिलचस्प बातें भी शेयर करते हैं. 

बिग बी ने शो ऑफएयर होने की जानकारी दी 

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan KBC) ने हाल ही में अपने ब्लॉग में कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 के ऑफएय़र होने का इशारा किया है. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Kau Banega Crorepati) ने अपने ब्लॉग में लिखा, इस शो के लिए शूटिंग अब खत्म होने के कगार पर है साथ ही बिग बी कहते हैं, फेमस सेलिब्रिटीज और पर्सनैलिटी से उन्हें काफी प्रेरणा मिली है. 

बता दें, अमिताभ बच्चन केबीसी (Amitabh Bachchan KBC 14) को सालों से होस्ट कर रहे हैं. इस शो की शुरुआत सन् 2000 में हुई थी. तीसरे सीजन में अमिताभ बच्चन ने शो को होस्ट नहीं किया था, इसके बाद से लगातार अमितभ बच्चन ही शो को होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. केबीसी में अमिताभ बच्चन सिर्फ गेम नहीं खेलते हैं, वह भावनात्क रूप से कंटेस्टेंट्स के साथ जुड़ भी जाते हैं और कई बार अपने  पुराने दिनों के किस्से-कहानी सुनाकर दर्शकों का मनोरंजन भी करते दिखाई देते हैं.

RELATED NEWS