Mega Daily News
Breaking News

Entertainment / लाखों फॉवोलर्स वाली ये खूबसूरत नर्स हफ्ते में बस 1 बार नहाती है

लाखों फॉवोलर्स वाली ये खूबसूरत नर्स हफ्ते में बस 1 बार नहाती है
Mega Daily News December 30, 2022 10:15 AM IST

क्या आप जानते हैं, कि भारत के लोग दुनिया में सबसे ज्यादा नहाने वालों लोगों में शुमार हैं. क्योंकि उन्हें लगता है कि ऐसा करके वो अपने तन को पवित्र करते हैं. ऐसे लोगों का मानना है कि रोज पूजा-पाठ करने के लिए नहाना बेहद जरूरी है. वहीं रोज का नहाना आपकी सेहत के लिए भी बहुत जरूरी है. लेकिन अमेरिका की एक नर्स इसलिए ट्रोल हो रही है क्योंकि उसने बताया है कि वो हफ्ते बस एक या दो बार ही नहाती है.

मेडिकल प्रोफेशन वाली नर्स की सोच

'डेली मेल' में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक रोज नहाने से शरीर पर जमें बैक्टीरिया साफ हो जाते हैं. बॉडी का टेंप्रेचर मेंटेन रहता है. रोज नहाने से शरीर में ब्लड का सर्कुलेशन यानी संचार भी सही तरीके से होता है. मेडिकल प्रोफेशन वाले लोगों को इतनी सामान्य जानकारी होती ही है, इसके बावजूद इन फायदों को इग्नोर करते हुए ठंड हो या गर्मी, इस नर्स ने नहाने में आनाकानी करने यानी नखरे दिखाने वाली आदत के बारे में लोगों को बताया तो इंटरनेट की गलियों में बैठे नेटिजंस ने उन्हें जमकर खरीखोटी सुनाते हुए उनका मुंह बंद कर दिया.

खूबसूरत नर्स के लाखों चाहने वाले

27 साल की इस बेहद खूबसूरत नर्स के सोशल मीडिया पर लाखों चाहने वाले हैं. करीब 5 सोशल मीडिया साइट्स पर अपनी मौजूदगी रखने वाली इस नर्स ने हाल ही में अपनी एक पोस्ट में कहा था कि वो हफ्ते में बस 1 या 2 बार ही नहाती है और हफ्ते में 3 बार जिम जाती है. एलिसन ने कहा, 'बहुत सी लड़कियां हफ्ते में दो बार बाल धुलती हैं और बाकी 5 दिन सिर्फ नहाती हैं पर मैं तो बस एक या दो बार नहाती हूं. मैंने एक बार तो करीब एक हफ्ते तक नहीं नहाया था.'

बेतुकी सफाई पर ट्रोल

उनके इस बयान पर लोगों ने उनकी सामान्य आलोचना शुरू की तो परेशान होकर एलिसन ने डैमेज कंट्रोल करते हुए कहा कि ऐसा वो पहले करती थीं अब तो वो तीन से चार दिन जरूर नहाती हैं. इसके बाद अपनी सफाई में उन्होंने जो बात कही उसके बाद लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल कर दिया.

दरअसल एलिसन ने अपनी दूसरी पोस्ट में कहा, 'लोग मुझे गलत समझ रहे हैं. मुझे अपने प्रोफेशन में साफ-सफाई का पूरा ख्याल है. मेरे नहाने का शेड्यूल जिम जाने पर निर्भर है. मैं हफ्ते में 3-4 दिन ही जिम जा पाती हूं, इसलिए बस उतनी बार ही नहाती हूं. मेरे न नहाने से मेरे अंदर से बदबू नहीं आती है, इसलिए मुझे रोज नहाने की जरूरत नहीं है.' बस इसी बेतुके बयान पर लोगों ने उन्हें गंदा बताते हुए बहुत कुछ सुना दिया.

RELATED NEWS