Mega Daily News
Breaking News

Entertainment / टीचर ने कहा था 'तुम कभी कुछ नहीं कर पाओगे,' अब स्टूडेंट का मजेदार मैसेज हुआ वायरल

टीचर ने कहा था 'तुम कभी कुछ नहीं कर पाओगे,' अब स्टूडेंट का मजेदार मैसेज हुआ वायरल
Mega Daily News July 28, 2022 12:59 PM IST

इंटरनेट पर एक स्टूडेंट का अपनी टीचर को भेजा गया वॉट्सऐप मैसेज वायरल हो रहा है। Twitter पर इस संदेश को लगभग 60 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, लोग इसे सोशल मीडिया के दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर भी शेयर कर रहे हैं। दरअसल, टीचर ने छात्र से कहा था कि वह 'कभी कुछ नहीं कर पाएगा।' इसी को लेकर उसने अपनी टीचर को दो साल बाद यह मैसेज किया- मैं 2019-20 बैच में आपका 10वीं का छात्र था। आपने जितना हो सका नीचा दिखाया। आज मैंने अच्छे अंकों से 12वीं पास की और उस यूनिवर्सिटी गया जहां हमेशा जाना चाहता था।' इस पर बहुत से लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। साथ ही, कह रहे हैं कि एक टीचर को कमजोर को नीचा दिखाने की बजाय उनका हाथ पकड़कर उन्हें आगे बढ़ाना चाहिए।

छात्र ने अपनी टीचर को भेजे संदेश में लिखा- 'हैल्लो मैम, मैं आपके 2019-20 बैच के छात्रों में से एक था। यह मेसेज इसलिए भेज रहा हूं क्योंकि आपने मुझे कहा था कि मैं कुछ नहीं कर पाऊंगा, आपने कहा था मैं स्कूल नहीं पास कर सकूंगा। आपने जितना हो सका मुझे नीचा दिखाया था।

पर मैं आपको बताना चाहता हूं कि मैंने आज अच्छे अंकों से 12वीं पास की, और उस यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया जहां मैं हमेशा से जाना चाहता था। साथ ही, वह कोर्स कर रहा हूं, जो करना चाहता था। यह कोई थैंक्यू मेसेज नहीं है, मैं बस आपको बताना चाहता था कि मैंने कर दिखाया है। ...तो इसलिए, कृपया अगली बार से दूसरों के प्रति दयालु रहें। खासतौर पर उन छात्रों के साथ जिन्हें आपकी मदद की जरूरत है।'

लोगों ने पूछा- टीचर ने क्या जवाब दिया?

वॉट्सऐप चैट का यह स्क्रीनशॉट ट्विटर यूजर @hasmathaysha3 ने शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा- दो साल पहले मैंने और मेरे दोस्तों ने फैसला किया था कि जिस दिन हमारा रिजल्ट आएगा उस रोज हम अपनी टीचर को मेसेज भेजेंगे। इस ट्वीट को खबर लिखे जाने तक 58 हजार से अधिक लाइक्स और 5.5 हजार रीट्वीट्स मिल चुके हैं। साथ ही, यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी। एक शख्स ने लिखा- भाई... मुझे गर्व है तुम पर। तो कुछ ने पूछा कि टीचर ने क्या रिप्लाई दिया। इसी तरह से बहुत से यूजर्स छात्र की सराहना कर रहे हैं।

RELATED NEWS