Mega Daily News
Breaking News

Entertainment / दुनिया की इस बेहद खूबसूरत महिला की तस्वीरें सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है

दुनिया की इस बेहद खूबसूरत महिला की तस्वीरें सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है
Mega Daily News May 24, 2022 01:35 AM IST

कहते है के किसी भी खूसबसुरत महिला के आगे पुरुष सब कुछ भूल जाता है। यह पौराणिक समय से चला आ रहा है। पौराणिक समय में भी खूबसूरत महिलाओ ने अपने रूप से बड़े बड़े ऋषि मुनिओ के तपस्या बंद करवाई है। आज हम इस लेख में आपके सामने दुनिया की ऐसी खूबसूरत महिला के बारे में बताने वाले ही जिनसे अपनी खूबसूरती से पूरी दुनिया को अपना दिवाना बना दिया है।

आजकल ऐसी ही एक बेहद खूबसूरत महिला की तस्वीरें सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है। जो कोई भी इस महिला की तस्वीर को देखता है उसका दीवाना हो जाता है। कोई इनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहा है। कौन है ये खूबसूरत बला ..आखिर क्यों हो रही हैं इनकी तस्वीरे वायरल …हम बता रहे हैं आपको।

तस्‍वीरों में दिख रही लड़की को इस दुनिया में सबसे ज्‍यादा खूबसूरत बताया जा रहा है।कोई बता रहा है कि ये लड़की ओमान के सुल्‍तान कबूस बिन सईद के बेटे या पोते की पत्‍नी है तो वहीं कुछ न्‍यूज़ चैनलों पर इस लड़की को सऊदी शेख अव्‍दी अल मोहम्‍मद की पत्‍नी बताया जा रहा है।लेकिन सच कुछ और ही है।

बतादे के यह बिलकुल ही अफवा है के यह सुल्तान के पौते की पत्नी है। आपको बतादे के सच तो ये है कि है कि चांद सी खूबसूरत इस लड़की का नाम शायमा अल हम्‍मादी है जो कि ओमान में रहती है। साथ ही आपको ये भी बता दें कि शायमा शादीशुदा हैं और अपने परिवार के साथ बेहद ख़ुशी से जीवन बीता रही है।

आपको बतादे के शायमा अल हम्‍मादी पेशे से एक टीवी चैनल की एंकर है जो कतर के स्‍टेट चैनल में एंकरिंग करती है। शायमा अल हम्‍मादी ने सबसे पहले ओमान के सरकारी चैनल सल्‍तनत ऑफ ओमान टीवी पर होस्‍ट किया था।शायमा अल हम्‍मादी की तस्‍वीरों को देखकर आप भी उनकी खूबसूरती के कायल हो जाएंगें। उन्‍हें देखने के बाद किसी की भी नज़र उनसे हट ही नहीं सकती है।

RELATED NEWS