कॉमेडी के बादशाह राजू श्रीवास्तव बुधवार (21 सितंबर) सुबह जिंदगी की जंग हार गए. 41 दिन तक मौत से जंग लड़ने के बाद उन्होंने दिल्ली स्थित एम्स (Delhi Aiims) में आखिरी सांस ली. 59 वर्षीय राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट करने के दौरान बेहोश होने पर दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था.
करोड़ों की संपत्ति के मालिक
यूपी के कानपुर के रहने वाले राजू श्रीवास्तव करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. उन्होंने एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्म लेने के बाद लंबे संघर्ष के बाद अपनी अलग पहचान बनाई थी. आइए जानते हैं कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव की कमाई और उनकी नेटवर्थ के बारे में.
गजोधर भैया की नेटवर्थ
कई वेबसाइट पर राजू श्रीवास्तव की 15 से 20 करोड़ रुपये की नेटवर्थ बताई जा रही है. उनका कानपुर में जन्म हुआ था और उनहोंने जीवन का काफी समय कानपुर में ही गुजारा. फेमस होने के बाद वह मुंबई शिफ्ट हो गए. कानपुर में घर होने के साथ ही उनकी मुंबई में भी प्रॉपर्टी है. राजू श्रीवास्तव का दिल्ली के पॉश इलाके में भी घर बताया जाता है.
कार कलेक्शन
राजू श्रीवास्तव महंगी कारों के शौकीन थे. उनके कार कलेक्शन में इनोवा, बीएमडब्लू 3, मर्सिडीज और ऑडी क्यू7 समेत कई महंगी गाड़ियां शामिल हैं. बचपन से ही मिमिक्री करने के शौकीन राजू श्रीवास्तव कई स्टेज शो के अलावा फिल्मों में भी काम किया.
राजू श्रीवास्तव की कमाई
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गजोधर भैया एक स्टेज शो के लिये 4 से 5 लाख रुपये चार्ज करते थे. इसके अलावा उन्हें विज्ञापन, होस्टिंग और फिल्मों से भी मोटी कमाई थी. हर महीने उनकी कमाई 7 से 8 लाख रुपये तक थी. वह अपनी सेहत का काफी ध्यान रखते थे. उन्हें ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज (The Great Indian Laughter Challenge) से असली पहचान मिली थी.