आमिर खान की हालिया रिलीज फिल्म लाल सिंह चढ्ढा ने बॉक्स ऑफिस पर बेहद खराब शुरुआत की है। फिल्म के ओपनिंग डे का कलेक्शन कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भूलैया 2 से भी कम रहा। टिकट खिड़की की कड़की के अलावा फिल्म को लेकर लगातार विवाद भी हो रहा है। यहां तक कि रिलीज के बाद भी बायकॉट की मांग उठनी बंद नहीं हो रही है। देश में इतने सारे बवंडरों में फंसी लाल सिंह चढ्ढा को विदेश से सपोर्ट मिला है। फिल्म की हौसला अफजाई सबसे प्रतिष्ठित अकादमी अवॉर्ड्स ने की है और फिल्म का वीडियो भी शेयर किया है।
आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चढ्ढा हॉलीवुड एक्टर टॉम हैंक्स की फिल्म फॉरेस्ट गंप का हिंदी रिमेक है। द अकदमी ने अपने ऑफिशियल हैंडल पर दोनों फिल्मों का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में फॉरेस्ट गंप और लाल सिंह चढ्ढा के एक जैसे सीन दिखाए गए हैं। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, 'रॉबर्ट जेमेकिस और एरिक रोथ की लिखी एक ऐसे व्यक्ति की व्यापक कहानी जो अपनी उदारता से दुनिया जीत लेता है, इसका अद्वैत चंदन और अतुल कुलकर्णी ने इंडियन अडैप्टेशन लाल सिंह चड्ढा बनाई है, जिसमें टॉम हैंक्स ने मशहूर टाइटल रोल में आमिर खान नजर आ रहे हैं।'
कैप्शन में अकदमी अवॉर्ड्स ने फॉरेस्ट गंप की प्रशंसा करते हुए इसके जीते अवॉर्ड्स के बारे में भी बताया। फॉरेस्ट गंप को साल 1994 में कुल 13 कैटिगरी में नॉमिनेशन मिला था। वीडियो में जीते अवॉर्डस् की जानकारी देते हुए लिखा है, '1994 के फॉरेस्ट गंप को 13 ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए नामांकित किया गया था, जिसमें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (टॉम हैंक्स), निर्देशन (रॉबर्ट ज़ेमेकिस), फिल्म एडिटिंग (आर्थर श्मिट), बेस्च पिक्चर (वेंडी फिनरमैन, स्टीव टिश और स्टीव स्टार्की, प्रोड्यूसर्स) और एडेप्टेड स्क्रीनप्ले (एरिक रोथ) समेत 6 अवॉर्ड्स जीते थे।'