Breaking News
Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना गूगल का बड़ा एक्शन, हटाए 1.2 करोड़ अकाउंट, फर्जी विज्ञापन दिखाने वाले इन लोगो पर गिरी गाज Business Ideas : फूलों का बिजनेस कर गरीब किसान कमा सकते है लाखों रुपए, जानें तरीका
Saturday, 27 July 2024

Entertainment

मशहूर पार्श्व गायक केके की मौत का हुआ खुलासा, इस कारण हुई सिंगर की मौत

05 June 2022 02:08 PM Mega Daily News
रिपोर्ट,अंतिम,पोस्टमार्टम,कोलकाता,रासायनिक,विश्लेषण,पुलिस,अप्राकृतिक,अधिकारी,बेचैनी,शिकायत,सभागार,मशहूर,पाश्र्व,कृष्णकुमार,,death,famous,playback,singer,kk,revealed,due,died

केके के नाम से मशहूर पाश्र्व गायक कृष्णकुमार कुन्नाथ की अंतिम पोस्टमार्टम और रासायनिक विश्लेषण रिपोर्ट शनिवार को कोलकाता पुलिस को सौंप दी गई. दोनों रिपोर्टों में गायक की मौत के कारण के रूप में 'मायोकार्डियल इंफाक्रशन' का हवाला दिया गया.

केके की फाइनल पोस्टमार्ट रिपोर्ट

अंतिम पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, कोलेस्ट्रॉल के संचय ने इंट्रामस्क्युलर धमनी को काफी हद तक संकुचित कर दिया, जिससे हृदय द्वारा रक्त की पंपिंग प्रभावित हुई. कोरोनरी धमनी में भी रुकावटें थीं. कोलकाता पुलिस के सूत्रों ने कहा कि उन्होंने अप्राकृतिक मौत के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

अधिकारी का खुलासा

एक अधिकारी ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर कहा, "लेकिन प्रारंभिक और अंतिम पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ-साथ रासायनिक विश्लेषण रिपोर्ट के बाद अब अप्राकृतिक मौत के सिद्धांत से इनकार किया जा सकता है."

बेचैनी की शिकायत

मंगलवार की शाम को दक्षिण कोलकाता के नजरूल मंच में उनका अंतिम शो था, केके ने कई बार बेचैनी की शिकायत की थी और यहां तक कि आराम पाने के लिए बैकस्टेज टॉयलेट भी गए थे. डॉक्टरों को लगता है कि वे आने वाले खतरे के सूक्ष्म संकेत थे, जिन्हें केके सहित वहां मौजूद लोगों ने शायद नजरअंदाज कर दिया.

बचाई जा सकती थी केके की जान

अगर केके ने प्रस्तुति समाप्त करने पर जोर दिया होता और उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया जाता, तो उनके दुर्भाग्यपूर्ण अंत से बचने की संभावना थी.

केके आखिरी शो

ऐसी भी खबरें हैं कि सभागार में काफी भीड़ भाड़ जुट गई थी. सभागार बैठने की क्षमता से लगभग दोगुना भर गया था, एयर-कंडीशनिंग मशीनों ने अपने अधिकांश शीतलन प्रभाव खो दिए, जिसके परिणामस्वरूप घुटन हो गई. परफॉर्म करते वक्त केके खुद स्पॉटलाइट बंद करने की जिद कर रहे थे और पसीना पोंछने के लिए तौलिये का इस्तेमाल भी करते दिखे थे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News