Breaking News
युवती ने शादी के वक्त पति से छुपाई ऐसी बात, पता चलते ही पैरों तले खिसकी जमीन, परिवार सदमे में Best Recharge Plans : Jio ने 84 दिन वाले प्लान से BSNL और Airtel के होश उड़ा दिए, करोड़ों यूजर्स की हो गई मौज Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना
Sunday, 22 December 2024

Entertainment

इस रहस्यमयी सड़क पर गाड़ी अचानक से फिसलने लगती है

08 July 2022 01:50 AM Mega Daily News
वीडियो,देखकर,दिखाई,फिसलने,ज्यादा,मीडिया,गाड़ियों,गाड़ी,हैरान,दुनिया,देखते,होंगे,देखने,हक्केबक्के,never,seen,cursed,road,car,suddenly,starts,sliding,mysterious

सोशल मीडिया की दुनिया में आप हर रोज कुछ ऐसा देखते होंगे, जिसे देखने के बाद आप हक्के-बक्के रह जाते होंगे. इस सड़क पर जो कुछ हो रहा है, उसे देखकर भी आप अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाएंगे. ये वीडियो इंटरनेट पर खूब धमाल मचा रहा है.

सोशल मीडिया पर अतरंगी वीडियोज की भरमार है. ऐसा ही एक अजीबोगरीब वीडियो देख आप भी कंफ्यूज हो जाएंगे. आपको बता दें कि वीडियो में दिखाई गई सड़क बहुत ही रहस्यमयी है. इस वीडियो को देखकर समझ पाना मुश्किल है कि आखिर इसमें जो हो रहा है, वो कैसे हो सकता है. यही कारण है कि लोग इसे बार-बार देख रहे हैं. इस वीडियो को देखकर कई लोग दंग रह गए तो कुछ को हंसी भी आने लगी. वीडियो में जो कोई भी सड़क पर दिखता है, फिसलने लगता है. 

गाड़ियों की हुई बुरी हालत

वीडियो के शुरुआत में देखा जा सकता है कि कैसे एक गाड़ी अचानक से सड़क पर फिसलने लगती है और साइड में लगी रेलिंग से टकरा जाती है. इस गाड़ी के संभलने से पहले ही पीछे से एक-एक करके दो गाड़ियां भी इससे आकर टकरा जाती हैं. इसी तरह की कुछ और घटनाएं कैमरा में कैद हुई हैं.

लोग भी फिसलने लगे

इस वीडियो में आगे एक बाइक भी रोड पर फिसलती हुई दिखाई दी. इस तरह की घटना क्यों हो रही है, ये किसी को भी समझ नहीं आ रहा है. इतना ही नहीं एक ट्रक तो इस सड़क पर पलटते-पलटते बच गया. गाड़ियों तक तो फिर भी ठीक था लेकिन सड़क पर इंसानों को भी गिरते हुए देखा गया. बताया जा रहा है कि ये रोड मेक्सिको सिटी, कोलोनिया ला कनाडा में स्थित है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि फर्श हाइड्रोलिक कंक्रीट से बना हुआ है जिससे बरसात के मौसम में यहां फिसलन हो जाती है.  

वीडियो ने किया हैरान

ये वीडियो लोगों को काफी हैरान कर रहा है. इस वीडियो को अब तक 4 मिलियन से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. इतना ही नहीं कुछ सेकेंड्स के इस वीडियो को 12 हजार से ज्यादा लाइक्स और 4 हजार से ज्यादा रीट्वीट्स मिले हैं. कमेंट सेक्शन में काफी लोग अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया देते दिखाई दिए. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News