Breaking News
युवती ने शादी के वक्त पति से छुपाई ऐसी बात, पता चलते ही पैरों तले खिसकी जमीन, परिवार सदमे में Best Recharge Plans : Jio ने 84 दिन वाले प्लान से BSNL और Airtel के होश उड़ा दिए, करोड़ों यूजर्स की हो गई मौज Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना
Wednesday, 16 April 2025

Entertainment

सुष्मिता सेन को आया हार्ट अटैक, इमोशनल होकर कही यह बात

05 March 2023 01:02 AM Mega Daily News
सुष्मिता,sushmita,एक्ट्रेस,हार्ट,इंस्टाग्राम,शुक्रिया,अपडेट,इमोशनल,एडमिट,छोड़ने,बॉलीवुड,दिखाई,heart,attack,लोगों,,sen,said,emotionally

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने हार्ट अटक के बाद पहली बार इंस्टाग्राम पर लाइव आकर अपनी हालत दिखाई है. सुष्मिता सेन (Sushmita Sen Heart Attack) ने उन सभी लोगों का शुक्रिया किया जिन्होंने इस मुश्किल वक्त में उनका और परिवार का साथ दिया है. सुष्मिता सेन (Sushmita Sen Movies) ने अपनी तबीयत के बारे में अपडेट देते हुए कहा, अब वह ठीक हैं. 

सुष्मिता हेल्थ अपडेट देते हुए इमोशनल हुईं 

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen Instagram) इंस्टाग्राम लाइव के दौरान इमोशनल हो गईं. एक्ट्रेस टिशू पेपर की मदद से आंखें साफ करती नजर आईं. सुष्मिता (Sushmita Sen Web Series) ने बताया, 'वह ननावती अस्पताल में एडमिट थीं, वहां वह एडमिट हैं यह किसी को नहीं पता लगने देने के लिए उन्होंने डॉक्टरों के साथ-साथ सिक्योरिटी और स्टाफ का शुक्रिया अदा किया.' 

सुष्मिता ने जिम नहीं छोड़ने के लिए कहा...

सुष्मिता (Sushmita Sen) ने अपने फॉलोवर्स से जिम नहीं छोड़ने के लिए भी कहा. एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे पता है कि आप में से बहुत लोग इसके बाद जिम जाना बंद कर देंगे औऱ कहेंगे कि इससे उन्हें कोई मदद नहीं हुई लेकिन यह ठीक नहीं है. इसने (जिम वर्कआउट) ने मेरी बहुत मदद की है. मैं एक बहुत बड़े हार्ट अटैक से बच गई. मेरी मेन आर्टरी में 95 परसेंट ब्लॉकेज था. मैं एक्टिव लाइफस्टाइल के कारण बच गई. मुझे लगता है यह एक फेज था जो गुजर गया. मैं किस्मतवाली हूं कि मैं अब दूसरी तरफ हूं.'

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News