Mega Daily News
Breaking News

Entertainment / सिनेमा प्रेमियों के लिए खास ऑफर सिर्फ 75 रुपये में देखें रणबीर और आलिया की ब्रह्मास्त्र

सिनेमा प्रेमियों के लिए खास ऑफर सिर्फ 75 रुपये में देखें रणबीर और आलिया की ब्रह्मास्त्र
Mega Daily News September 03, 2022 11:14 AM IST

अगर आप भी फिल्मों के बहुत बड़े फैन हैं पर सिर्फ टिकट के रेट्स के कारण फिल्में नहीं देख पाते तो हमारे पास आपके लिए एक खुशखबरी है। सिनेमा प्रेमियों के लिए एक खास ऑफर आया है। अब आप एक दिन के लिए कोई भी फिल्म सिर्फ 75 रुपये में देख सकते हैं। जी हां, मात्र 75 रुपये में। अगर आपको अभी भी भरोसा नहीं हो रहा तो हम बता दें कि यह खबर पूरी तरह सच है। 9 सितंबर को रिलीज हो रही आलिया भट्ट और रणबीर कपूर स्टारर ब्रह्मास्त्र का लुफ्त आप आराम से 100 रुपये से भी कम खर्च में उठा सकते हैं। यहां पढ़ें पूरी डिटेल...

दरअसल, मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) और देशभर के सिनेमाघर मालिकों ने मिलकर यह फैसला लिया है। थिएटर मालिकों ने 16 सितंबर को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के मौके पर फिल्मों के टिकट की कीमत 75 रुपये करने का ऐलान किया है। तो अब शुक्रवार, 16 सितंबर को आपको कोई भी फिल्म देखनी है तो उसके लिए टिकट अमाउंट के तौर पर आपको सिर्फ 75 रुपये चुकाने होंगे। तो जिनकी भी हसरत थी, ब्रह्मास्त्र को कम पैसे में देखने की उनकी तमन्ना जल्द पूरी होने वाली है।

कोरोना काल के बाद देशभर में फिर से सिनेमाघर खुलने की खुशी में इस उत्सव को मनाया जा रहा है। जहां 4000 थिएटर में 16 सितंबर को सबसे कम रेट में फिल्में दिखाईं जाएंगी। यह उन लोगों को भी धन्यवाद कहने का तरीका है जिन्होंने कोरोना काल के बाद मूवी हॉल का रुख किया। इस ऐलान का फायदा निश्चित तौर पर हाल ही में रिलीज होने वाली फिल्मों को होगा। जिसमें अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र भी शामिल हैं।

बता दें कि आलिया-रणबीर की यह फिल्म काफी समय से रिलीज की बाट जोह रही थी। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स के अनुसार यह फिल्म 400 करोड़ से ऊपर के बजट की है। फिल्म में अमिताभ बच्चन, शाह रुख खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय और नागा चैतन्या लीड रोल प्ले कर रहे हैं।

RELATED NEWS