Mega Daily News
Breaking News

Entertainment / सिद्धार्थ और कियारा सूर्यगढ़ पैलेस में शादी के बंधन में बंधे, फैंस और सेलेब्स ने कपल को बधाई दी

सिद्धार्थ और कियारा सूर्यगढ़ पैलेस में शादी के बंधन में बंधे, फैंस और सेलेब्स ने कपल को बधाई दी
Mega Daily News February 08, 2023 09:19 AM IST

सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) शादी के बंधन में बंध गए हैं. इन दोनों की शादी की तस्वीर सामने आ गई है. फोटो में दोनों एक दूजे के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं. सिद्धार्थ और कियारा दोनों ने अपने इस खास दिन पर क्रीम और पिंक कलर के रंग को चुना. सिद्धार्थ और कियारा दोनों इस आउटफिट में काफी खूबसूरत लग रहे हैं. शादी की फोटो को सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. ये फोटो इन सितारों ने जैसे ही शेयर की तो फैंस इनकी तस्वीर पर प्यार बरसा रहे हैं. 

कियारा-सिद्धार्थ ने शेयर की तस्वीरें

वेडिंग की तस्वीरों को कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में ये दोनों कपल सूर्यगढ़ पैलेस में शादी के बाद शादी के जोड़े में पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. इस न्यूली वेड कपल ने जैसे ही शादी की तस्वीरें शेयर की तो फैंस और सेलेब्स इस कपल को बधाई देने लगे.

2 बजे से 4 बजे के बीच लिए फेरे

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोपहर 2 बजे से 4 बजे के बीच सिद्धार्थ और कियारा ने सूर्यगढ़ पैलेस में शादी के बंधन में बंधे. इन दोनों की शादी की तस्वीरों का फैंस दोपहर से ही इंतजार कर रहे थे लेकिन सितारों ने अपनी एक झलक दिखाने के लिए फैंस का इंतजार थोड़ा लंबा कर दिया और काफी देर बाद शादी के बाद की पहली फोटो शेयर की. शादी से पहले सोशल मीडिया पर सूर्यगढ़ पैलेस के अंदर के कई वीडियोज वायरल हुए. जिसमें पैलेस फूलों से सजा हुआ नजर आया. वहीं संगीत सेरेमनी में पिंक कलर की रोशनी से जगमगाता हुआ दिखा. खबरों की मानें तो ये सितारे शादी के बाद तुरंत हनीमून के लिए रवाना नहीं होंगे जिसकी वजह सिद्धार्थ के कुछ वर्क कमिटमेंट्स हैं.

RELATED NEWS