बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है. सामने आए इस वीडियो में टाइगर श्रॉफ की लेकप्रियता का अंदाज साफतौर पर लग रहा है. वीडियो में टाइगर जहां शर्टलेस अंदाज में दिखाई दे रहे हैं तो वहीं कई विदेशी लड़कियां टाइगर के साथ एक-एक कर तस्वीर क्लिक कराने के लिए आ रही हैं.
सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि टाइगर श्रॉफ अपनी वैनिटी वैन के बाहर हैं और एक एक कर विदेशी लड़कियों औउनके पास आकर तस्वीरें क्लिक करा रही हैं. सोशल मीडिया पर टाइगर का ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और उनके फैंस उनके इस अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं.
आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब टाइगर श्रॉफ यूं शर्टलेस अंदाज में दिखाई दिए हैं. बल्कि ये एक्टर अपनी फिटनेस और बॉडी को लेकर ही सबसे ज्यादा तारीफें बटोरते हैं. टाइगर श्रॉफ आए दिन अपने जिम और वर्कआउट वीडियो फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं और तमाम फैंस को बॉडी बिल्डिंग के लिए इंस्पायर करते हैं.
इसके साथ ही टाइगर श्रॉफ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी छाए रहते हैं. गौरतबल है कि टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी काफी लम्बे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. इन दोनों की जोड़ी बॉलीवुड में काफी फेमस है. दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ वीकेंड, डिनर, वेकेशन पर एक दूसरे के साथ स्पॉट होते रहते हैं. हालांकि दोनों ने इस रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है.