Mega Daily News
Breaking News

Entertainment / Sapna का जलवा खत्म!, Sunita Baby की अदाओं ने सबको बनाया दीवाना, यूट्यूब पर मचा रही बवाल

Sapna का जलवा खत्म!, Sunita Baby की अदाओं ने सबको बनाया दीवाना, यूट्यूब पर मचा रही बवाल
Mega Daily News February 25, 2023 09:12 PM IST

आज के समय में हर कोई डांस का दीवाना है, कोई डांस करना पसंद करता है तो कोई इसे देखना पर ऐसा कोई भी नहीं होगा जो डांस से किसी भी तरह से रिलेशन ही ना रखें। जब हम डांस की बात कर कर रहे हैं और सुनीता बेबी का नाम लिया जाये ऐसा हो ही नहीं सकता है। जी हां हम बात करने वाले हैं सुनीता बेबी के वायरल होते डांस वीडियो की। जिसे देखकर फैंस की धड़कन तेज हो जाती हैं। सुनीता बेबी के डांस को देखने के बाद हर कोई दीवाना हो जाता है। सुनीता बेबी के डांस को देखने के बाद लोग इस कदर पागल है कि वह हर जगह केवल उन्हीं की वीडियो शेयर कर रहे हैं।

आए दिन यूट्यूब पर सुनीता बेबी बवाल मचाते रहती हैं उनके नए-नए वीडियो वायरल होते रहते हैं। ऐसा कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नहीं होगा जहां पर सुनीता बेबी की बात ना हो हालांकि उन्होंने यह मुकाम अपने डांस और मेहनत के बलबूते हासिल किया है। ऐसे में उनकी तारीफ होना तो बनता ही है, आज वो सिर्फ हरियाणा में सीमित ना रह कर पूरे देश में छाई हुई है दूर-दूर से उन्हें स्टेज डांस के ऑफर आ रहे हैं।

एक वक्त था जब डांस परफॉर्मेंस में सपना चौधरी का एकतरफा राज चलता है पर अब ऐसा नहीं है क्योंकि सुनीता बेबी ने ना सिर्फ उन्हे कड़ी टक्कर दी है बल्कि वर्तमान में तो वहां उनसे भी आगे निकल गई हैं। जहां पर भी वह जाती हैं उनको देखने के लिए लाखों लोग आ जाते हैं। उनकी एक झलक पाने के लिए लोग इतना बेताब रहते हैं कि घंटो घंटो तेज धूप, ठंड और बारिश में भी इंतजार करते हुए खड़े रहते हैं।

इसी बीच सुनीता बेबी का एक और डांस वीडियो यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। इस वीडियो में सुनीता बेबी जबरदस्त ठुमके लगाती हुईं नजर आ रही है। उनके डांस को देखने के बाद लोगों ने नोटों की बारिश कर दी है। वीडियो में सुनीता बेबी गजब की खूबसूरत भी लग रही है। यह सब चीजे दर्शाती हैं कि सपना चौधरी से ज्यादा इस समय माहौल सुनीता बेबी का ही है। उनका वायरल होता यह वीडियो यूट्यूब में 3 साल पहले आया था और इसे अब तक 8 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कई हजार लोगों ने इस पर कमेंट करके उनकी तारीफ भी की है।

 

RELATED NEWS