दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को लगातार दावा किया जा रहा है कि उनकी हालत में हल्का सुधार है। यह अलग बात है कि एम्स की ओर से इस बाबत कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
दिल्ली के एक जिम में वर्कआउट के दौरान हार्ट अटैक के बाद बेहोश राजू श्रीवास्तव 10 अगस्त से लगाातर अचेत ही हैं, पिछले सप्ताह उनके होश में आने को लेकर खबरें आईं, लेकिन एम्स के डाक्टरों इसे खारिज कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक, एम्स में लाइफ सपोर्ट सिस्टम यानी वेंटिलेटर पर जीवन की सबसे कठिन लड़ाई लड़ रहे राजू श्रीवास्तव को लगातार 20वें दिन (सोमवार) भी होश नहीं आया है।
इस बीच परिजनों और करीबी रिस्तेदारों की मानें तो धीरे-धीरे ही सही राजू श्रीवास्तव की हालत में हो रहा सुधार। यह भी जानकारी सामने आ रही है कि राजू श्रीवास्तव अब 60 प्रतिशत ऑक्सीजन अब खुद से ले रहे हैं, जबकि 40 फीसद ऑक्सीजन सिलेंडर के जरिये दी जा रही है।
होश आने के आसार
बताया जा रहा है कि राजू श्रीवास्तव के स्वास्थ्य में इसी तरह का सुधार आता रहा तो आने वाले कुछ दिनों में होश में आने की उम्मीद बंध सकती है। इससे पहले इस तरह की खबरें आई थीं कि राजू श्रीवास्तव को सितंबर के पहले सप्ताह में होश आ सकता है, हालांकि इस बाबत कोई आधिकारिक बयान एम्स के डाक्टरों की ओर से नहीं आया है।
वेंटिलेटर से हटाने की अफवाह भी फैली
यहां पर बता दें कि पिछले तकरीबन एक पखवाड़े के दौरान लगातार राजू श्रीवास्तव के स्वास्थ्य को लेकर अफवाहें फैलाई जा रही हैं। इसको लेकर परिवार के अहम सदस्यों में शुमार राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा श्रीवास्तव सोशल मीडिया के जरिये ऐतराज भी जता चुकी है। उन्होंने बाकायदा कहा है कि राजू श्रीवास्तव के फैन्स सोशल मीडिया पर अफवाहों पर ध्यान न दें। एम्स के डाक्टर सही जानकारी देंगे या फिर राजू श्रीवास्तव के ट्वीटर हैंडल से ही सही जानकारी मिलेगी।