Mega Daily News
Breaking News

Entertainment / 'RRR' को 'नाटू-नाटू' के लिए ऑस्कर अवार्ड अजय देवगन की वजह से मिला, अभिनेता ने खोला राज

'RRR' को 'नाटू-नाटू' के लिए ऑस्कर अवार्ड अजय देवगन की वजह से मिला, अभिनेता ने खोला राज
Mega Daily News March 26, 2023 11:13 AM IST

एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' को हाल ही में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी में ऑस्कर अवार्ड दिया गया। फिल्म के नाम यह अवार्ड 'नाटू-नाटू' गाने के लिए था। 'आरआरआर' की मेन स्टार कास्ट में अभिनेता राम चरण और जूनियर एनटीआर हैं। इस फिल्म में आलिया भट्ट और अजय देवगन ने कैमियो किया है।

'भोला' के प्रमोशन में जुटे अजय देवगन

अजय देवगन के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं। पिछले साल रिलीज हुई उनकी फिल्म 'दृश्यम 2' को बॉक्स ऑफिस पर अपार सफलता मिली। फिर 'आरआरआर' को ऑस्कर के स्टेज पर सम्मानित किया गया। अब वह आगामी फिल्म 'भोला' को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म कुछ ही दिनों में रिलीज हो रही है और ऐसे में अजय देवगन मूवी के प्रमोशन में पूरी तरह से जुट गए हैं।

'आरआरआर' पर अजय देवगन ने किया मजाक

हाल ही में अजय देवगन, 'द कपिल शर्मा शो' में पहुंचे। यहां उन्होंने अपनी आने वाली इसी फिल्म का प्रमोशन किया। साथ में 'आरआरआर' को मिले ऑस्कर को लेकर एक ऐसी बात कही, जिसे सुन वहां बैठे सबकी हंसी छूट गई।

अजय देवगन की वजह से 'आरआरआर' को मिला ऑस्कर

द कपिल शर्मा शो में अजय देवगन अपनी को-स्टार तब्बू के साथ पहुंचे। इस दौरान कपिल शर्मा ने उन्हें 'आरआरआर' उनके लिए बधाई दी। जैसे ही कपिल ने उन्हें कांग्रेचुलेट किया, वैसे ही अजय देवगन ने इस बात से पर्दा उठाया कि आरआरआर फिल्म को उनकी वजह से ऑस्कर मिला। दरअसल, इसके पीछे का तर्क देते हुए अजय देवगन ने कहा कि 'नाटू-नाटू' गाने पर उन्होंने डांस नहीं किया इसलिए फिल्म को ऑस्कर मिला। अजय देवगन के यह बोलते ही खुद कपिल शर्मा भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

गौरतलब है कि भोला फिल्म 30 मार्च को रिलीज हो रही है। यह अजय देवगन और तब्बू की साथ में 10वीं मूवी होगी। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म तमिल मूवी 'कैथी' का हिंदी रीमेक है, जिसे थ्रीडी में रिलीज किया जाएगा।

RELATED NEWS