Mega Daily News
Breaking News

Entertainment / रणबीर कपूर ने जूता चुराई की रस्म में सालियों से 12 लाख रुपए का 'कॉन्ट्रैक्ट' किया

रणबीर कपूर ने जूता चुराई की रस्म में सालियों से 12 लाख रुपए का 'कॉन्ट्रैक्ट' किया
Mega Daily News April 23, 2022 10:04 AM IST

बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) शादी के बंधन में बंध चुके हैं. इस शादी से जुड़ी तमाम तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आ रही हैं. वहीं अब शादी के एक और इनसाइड तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में रणबीर कपूर अपनी सालियों के साथ एक 'कॉन्ट्रैक्ट' (Ranbir Kapoor Contract) के साथ पोज देते दिखाई दे रहे हैं. हर कोई जानना चाहता है कि आखिर इस पेपर पर क्या लिखा है. 

12 लाख का 'कॉन्ट्रैक्ट'

दरअसल, ये मस्ती भरे पल रणबीर आलिया के शादी (Ranbir Alia Wedding) में जूते चुराई की रस्म के दौरान के हैं. रणबीर कपूर ने जूते चुराई की रस्म में अपनी सालियों को 12 लाख रुपए देने का वादा किया. दूल्हे राजा ने इसके लिए अपनी सालियों के साथ कॉन्ट्रैक्ट भी साइन किया है जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

RELATED NEWS