Mega Daily News
Breaking News

Entertainment / तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर ने कहा - शो नहीं रुकेगा, नए तारक मेहता आ जाएंगे

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर ने कहा - शो नहीं रुकेगा, नए तारक मेहता आ जाएंगे
Mega Daily News August 08, 2022 12:53 PM IST

मुंबई. टीवी के सबसे पॉपुलर शोज में शामिल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले कुछ महीनों से सुर्खियों में बना रहा. हालांकि, इसमें फैन्स को खुश करने वाली कोई वजह नहीं थी. पिछले दिनों खबर आई कि शो पर तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा अब कास्ट से अलग हो चुके हैं.

कभी रिपोर्ट्स आईं कि मेकर्स शैलेश को मनाने में लगे हैं, तो उसी बीच उनके नए शो 'वाह भई वाह' का प्रोमो भी आ गया. लेकिन पूरे मामले पर प्रोड्यूसर्स की तरफ से कोई सफाई नहीं आई. अब 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने एक्टर्स के शो से जाने पर खुलकर बात की है और कुछ ऐसा कहा है, जो काफी हैरान करने वाला है. 

क्यों गए शैलेश लोढ़ा

रिपोर्ट्स में सामने आया कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोड्यूसर एक्टर्स से जो कॉन्ट्रैक्ट साइन करवाते हैं उसमें एक नियम ये भी होता है कि जबतक वो शो पर हैं, तबतक किसी और प्रजेक्ट पर काम नहीं करेंगे. ऐसे में शैलेश ही नहीं कई और एक्टर्स भी शो के लिए शूट करने के बाद महीने के बाकी दिनों में कोई और काम नहीं कर पाते, जबकि उनके पास काफी समय होता है.

कहा गया कि शैलेश ने मेकर्स से 'तारक मेहता...' के शूट के साथ-साथ अपने नए शो पर काम करने की परमिशन मांगी थी. लेकिन उनसे कहा गया कि अगर उन्हें ये परमिशन दी गई, तो बाकी एक्टर्स के कॉन्ट्रैक्ट भी बदलने पड़ेंगे, इसलिए शैलेश को कॉन्ट्रैक्ट में छूट नहीं दी गई और उन्होंने शो छोड़ दिया. 

प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी का रिएक्शन 

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' प्रोड्यूसर ने एक फैन पेज से बात करते हुए कहा, "देखिए, जैसे मैंने पहले भी कहा है, मैं सबको साथ में जोड़कर रखना चाहता हूं. लेकिन अगर कोई लोग साथ नहीं आना चाहते, उनका पेट भर गया हो, उनको लगता हो कि हमने बहुत कुछ कर लिया, और कुछ करना चाहिए, हमको भगवान ने बहुत प्रतिभा दी है. हमें सिर्फ तारक मेहता का उल्टा चश्मा तक सीमित नहीं रहना है, वो नहीं समझना चाहते, मैं फिर भी उनको कहता हूं कि भई सोचिए-समझिए. लेकिन अगर नहीं आएंगे तो जरुर, शो रुकेगा नहीं."

शैलेश की जगह किसी नए कलाकार को लाने की तरफ इशारा करते हुए असित ने कहा, "नए तारक मेहता जरूर आ जाएंगे. पुराने तारक मेहता आएंगे तो भी खुशी होगी, नए तारक मेहता आएंगे तब भी खुशी होगी. मेरा एक ही लक्ष्य है, बस हमारे दर्शकों के चेहरे पर स्माइल बनी रहे."

RELATED NEWS