प्रियंका चोपड़ा इन दिनों मुंबई में हैं और सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. वो जहां जाती हैं मीडिया उनके पीछे-पीछे हो लेती हैं. वहीं पीसी भी बिजी शेड्यूल में से कुछ समय खुद के लिए भी निकालकर उन जगहों का दौरा कर रही हैं जिनसे उनकी ढेर सारी यादें जुड़ी हुई हैं. वहीं अब सोशल मीडिया पर प्रियंका के साथ-साथ उनके बॉडीगार्ड के चर्चे भी अचानक से होने लगे हैं. एकाएक ना जाने ऐसा क्या हुआ कि हर ओर इस वक्त प्रियंका के बॉडीगार्ड (Priyanka Chopra Bodyguardd) छा गए हैं. क्यों...चलिए बताते हैं आपको.
लुक्स को लेकर चर्चा में बॉडीगार्ड
दरअसल, गुरुवार को प्रियंका मुंबई के ताज में स्पॉट हुईं जहां पूरी मीडिया उन्हें कवर करने पहुंची थीं जैसे ही प्रियंका आईं तो उनके स्टाइलिश बॉडीगार्ड ने मीडिया को उनसे दूर रखा. ऐसे में उनका अंदाज, लुक्स, तेवर सब कैमरों में कैद हो गया. देखते ही देखते सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो गई और फिर प्रियंका के बॉडीगार्ड के चर्चे हर तरफ होने लगे. इसे लेकर फैंस ने खूब कमेंट किए.
एक यूजर ने लिखा –प्रियंका का बॉडीगार्ड रायन रेनोल्ड्स जैसा दिख रहा है तो वहीं दूसरे यूजर ने भी उन्हें डेडपूल जैसा बताया. वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि बॉडीगार्ड भी अमेरिका से लेकर आई हैं प्रियंका. दरअस रॉयन रेनोल्ड्स हॉलीवुड एक्टर हैं जो फिल्म डेडपूल में थे. रायन मार्वल के सुपरहीरो हैं.
कुछ दिनों के लिए मुंबई आई हैं प्रियंका
आपको बता दें कि कुछ दिनों के प्रोजेक्ट्स के लिए प्रियंका चोपड़ा मुंबई आई हैं. रिपोर्ट्स की माने तो उनकी बेटी मालती भी उनके साथ हैं लेकिन अब तक प्रियंका ने लाडली की झलक किसी को नहीं दिखाई हैं. जल्द ही वो अमेरिका वापस लौट जाएंगीं.