Mega Daily News
Breaking News

Entertainment / बदलेगी जेठालाल की दुकान, गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स

बदलेगी जेठालाल की दुकान, गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स
Mega Daily News June 02, 2022 01:35 AM IST

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में काफी समय से दिखाया जा रहा है कि जेठालाल की दुकान में काम चल रहा है इसलिए दुकान का काम गोडाउन से ही हो रहा है. तो सवाल ये कि क्या शो के कलाकारों की तरह जेठालाल की दुकान भी बदलने वाली है. इस राज पर से पर्दा अब उठ जाएगा क्योंकि आने वाले एपिसोड में जेठालाल की गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स दिखाई जाएगी.

जेठालाल को मिली दुकान की चाबी

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि जेठालाल को अब दुकान की चाबी मिलने वाली है. यानि जिस काम के लिए दुकान को बंद किया गया था अब वो पूरा हो चुका है और अब जल्द ही जेठालाल गोडाउन की बजाय दुकान पर ही नजर आएंगे. लेकिन सवाल ये कि क्या जेठालाल की दुकान बदलने जा रही हैं. अब तक जिस तरह से शो में दुकान नहीं दिखाई जा रही उससे यही लग रहा है कि अब दुकान को बदल दिया जाएगा. 

खैर इसका खुलासा तो आने वाले एपिसोड में हो ही जाएगा लेकिन इन दिनों तारक मेहता का उल्टा चश्मा का मजेदार एपिसोड दिखाया जा रहा है.

RELATED NEWS