Mega Daily News
Breaking News

Entertainment / हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 2 ने की इतने करोड़ की कमाई

हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 2 ने की इतने करोड़ की कमाई
Mega Daily News May 23, 2022 10:04 AM IST

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। यह हॉरर कॉमेडी फिल्म 20 मई 2022 को रिलीज हो चुकी है और शानदार बिजनेस कर रही है।इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा कमाल कर दिया है, जैसा अब तक कई हिंदी के सितारे अपनी फिल्मों से करना चाहते थे. जी हां, कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर इतनी तगड़ी ओपनिंग की है, जो पिछले 5 महीनों में अब तक किसी हिंदी सितारे की फिल्म नहीं कर पाई है. बता दें, अक्षय कुमार की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ इस साल हिंदी सितारों में सबसे ज्यादा ओपनिंग लेने वाली फिल्म थी. फिल्म ने पहले दिन 13.25 करोड़ रुपये कमाए थे. कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ को देशभर में करीब 3200 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. उम्मीद जताई जा रही थी कि फिल्म अपने ओपनिंग डे पर करीब 11 करोड़ का बिजनेस कर सकती है, लेकिन फिल्म ने उम्मीदों से परे पहले दिन 16.50 करोड़ रुपये की ताबड़तोड़ कमाई की. पहले दिन की फिल्म की नेट कमाई करीब 14.11 करोड़ रुपये रही. कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 ने साल की सबसे बड़ी ओपनिंग मानी जा रही अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वहीं बात करें दूसरे दिन यानी शनिवार की तो मिली जानकारी के अनुसार फिल्म ने दूसरे दिन 21.10 करोड़ का कुल बिजनेस (ग्रॉस कलेक्शन) किया. यानी दो दिनों में ही फिल्म तकरीबन 31.11 करोड़ रुपए कमाने में कामयाब हो गई है.

RELATED NEWS