Mega Daily News
Breaking News

Entertainment / पत्नी को गाड़ी से कूचलने का प्रयास करने वाले फिल्म प्रोड्यूसर कमल किशोर मिश्रा गिरफ्तार

पत्नी को गाड़ी से कूचलने का प्रयास करने वाले फिल्म प्रोड्यूसर कमल किशोर मिश्रा गिरफ्तार
Mega Daily News October 30, 2022 12:33 PM IST

फिल्म प्रोड्यूसर कमल किशोर मिश्रा अचानक से तब सुर्खियों में छाने लगे जब उनकी पत्नी ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. इल्जाम था कि कमल ने उन्हें गाड़ी से कूचलने की कोशिश की है. ऐसा तब हुआ जब कमल की पत्नी यास्मीन ने उन्हें गाड़ी में किसी महिला के साथ रोमांस करते हुए पकड़ा था. ऐसे में कमल किशोर को अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

कमल किशोर मिश्रा गिरफ्तार

यास्मीन की शिकायत के बाद अंबोली पुलिस ने कमल किशोर मिश्रा के खिलाफ IPC धारा 279 और 338 के तहत मामला दर्ज कर लिया था. इस घटना के दौरान प्रोड्यूसर की पत्नी के सिर पर चोट लगी थी. यास्मीन घटना में घायल हो गई. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी खूब वायरल हो रहा है.

बेरहम पति

यास्मीन गाड़ी के बाहर खड़ी होकर अपने पति से बात करने की कोशिश कर रही हैं. ऐसे में उनके पति बेरहमी से टक्कर मारते हैं. घटना के दौरान वहां मौजूद एक शख्स ने यास्मीन की जान बचाई थी. ऐसे में चोटिल यास्मीन ने कमल किशोर को लेकर कई खुलासे भी किए.

गिरफ्तार किए गए

पुलिस ने पूछताछ के लिए कमल किशोर को हिरासत में लिया था. उनसे कई सवाल पूछे गए. ऐसे में यास्मीन का कहना है कि कमल ने कई लड़कियों की जिंदगी बर्बाद की है. उन्हें बड़े सपने दिखाकर उनका इस्तेमाल किया है. फिलहाल पुलिस ने कमल किशोर को गिरफ्तार कर लिया है.

RELATED NEWS