Breaking News
युवती ने शादी के वक्त पति से छुपाई ऐसी बात, पता चलते ही पैरों तले खिसकी जमीन, परिवार सदमे में Best Recharge Plans : Jio ने 84 दिन वाले प्लान से BSNL और Airtel के होश उड़ा दिए, करोड़ों यूजर्स की हो गई मौज Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना
Friday, 22 November 2024

Entertainment

जाने माने पॉप सिंगर बीबर को हुई ऐसी अजीब बीमारी कि, आधा चेहरा हो गया पैरालेसिस

12 June 2022 01:02 PM Mega Daily News
बीमारी,जस्टिन,रामसे,सिंड्रोम,वायरस,ramsay,syndrome,टेस्ट,कैनेडियन,सिंगर,justin,bieber,पड़ता,इसमें,लेकिन,pop,star,got,strange,disease,almost,half,face,became,paralyse,famous,singer,suffered,paralysis

Ramsay Hunt Syndrome: कैनेडियन सिंगर जस्टिन बीबर (Justin Bieber) को रामसे हंट सिंड्रोम बीमारी हो गई है जिसकी वजह से पैरालिसिस का सामना करना पड़ता है. इसमें खाने और आंख बंद करने में दिक्कत आती है. 

Pop Star Justin Bieber Rare Disease: मशहूर पॉप स्टार जस्टिन बीबर का नाम तो आपने जरूर सुना होगा, पिछले कई सालों से वो अपनी गायकी के जरिए काफी शोहरत पा चुके हैं, 

लेकिन अब वो इस खतरनाक बीमारी की गिरफ्त में हैं. बीबर ने 11 जून को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें अगला शो इसलिए कैंसिल करना पड़ा क्योंकि वो रामसे हंट सिंड्रोम (Ramsay Hunt Syndrome) नामक बीमारी के शिकार हो गए हैं जिसमें उनके चेहरे का करीब आधा हिस्सा लकवे का शिकार हो गया है.

जस्टिन बीबर ने किया चौंकाने वाला खुलासा

कैनेडियन सिंगर जस्टिन बीबर (Justin Bieber) ने कहा, 'जो लोग मेरे अगले शो के कैंसिल होने से निराश हैं, उन्हें बता दूं कि मैं शारीरिक और जाहिर तौर पर इसे परफॉर्म करने की हालत में नहीं हूं.' बीबर ने अपने चेहरे की तरफ इशारा करते हुए कहा कि ये बेहद गंभीर है, जैसा कि आपको नजर आ रहा है. काश ऐसा नहीं होता लेकिन ये साफ है, मेरी बॉडी मुझे बता रही है कि मुझे थोड़ा रुकना है. मुझे उम्मीद है कि आप लोग समझेंगे. मैं इस वक्त का इस्तेमाल सिर्फ आराम करने और सौ फीसदी एनर्जी के साथ वापस आने के लिए करूंगा जिससे मैं वो कर सकूं जिसके लिए मैंने जन्म लिया है.

जस्टिन बीबर को हुई ये अजीबोगरीब बीमारी 

जस्टिन बीबर को रामसे हंट सिंड्रोम (Ramsay Hunt Syndrome) नाम की बीमारी है वो एक न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है जो वारिसेला जोस्टर वायरस (Varicella Zoster Virus) की वजह से होता है. इसी वायरस के कारण हरपेस जोस्टर (Herpes Zoster) और चिकन पॉक्स (Chicken Pox) बीमारी होती है.

क्यों होता है रामसे हंट सिंड्रोम?

अमेरिका (USA) के नेशनल ऑर्गेनाइजेश फॉर रेयर डिसॉर्डर (National Organization for Rare Disorder) ने बताया, 'ये वायरस उस इंसान के शरीर में डॉरमेंट रह सकता है जिसे बचपन में चिकन पॉक्स हुआ हो. इस बात को यकीन से नहीं कहा जा सकता कि रामसे हंट सिंड्रोम में वायरस कैसे रिएक्टिवेट हो जाता है.'

शरीर के इस हिस्से पर पड़ता है असर

रामसे हंट सिंड्रोम (Ramsay Hunt Syndrome) की वजह से कान, जुबान और मुंह के ऊपरी हिस्से में रैशेज हो जाते हैं, साथ ही कान और सिर में तेज दर्द हो सकता है. इस बीमारी का पता लगाने के लिए ब्लड टेस्ट किया जाता है. एमआरआई और स्किन टेस्ट भी किया जाता है. कुछ खास स्थिति में स्पाइनल टैप की विधि अपनाई जा सकती है, इसमें स्पाइनल कैनाल में सुई के जरिए सेरीब्रोस्पाइनल फ्लूड (Cerebrospinal Fluid) निकालकर टेस्ट किया जाता है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News