Mega Daily News
Breaking News

Entertainment / Bollywood : अनुराग कश्यप पर भड़के विवेक अग्निहोत्री, ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर टिप्पणी से जुड़ा है विवाद

Bollywood : अनुराग कश्यप पर भड़के विवेक अग्निहोत्री, ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर टिप्पणी से जुड़ा है विवाद
Mega Daily News August 18, 2022 02:29 PM IST

हाल ही में फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) से सुर्खियों में आए निर्देशक विवेक अग्निहोत्री निर्देशक अनुराग कश्यप पर भड़क गये हैं और उन्होंने अपनी ये भड़ास ट्विटर (Twitter) पर अपनी एक पोस्ट के ज़रिए निकाली है. आपको बताते हैं कि आखिर ये पूरा मामला किया है.

दरअसल, अनुराग कश्यप ने अपनी जल्द रिलीज होनेवाली फिल्म ‘दोबारा’ को लेकर यू ट्यूब चैनल ‘गलाटा प्लस’ के भारद्वाज रंगन को एक इंटरव्यू दिया है. इस लम्बे इंटरव्यू के दौरान अनुराग कश्यप ने भारतीय और विश्व सिनेमा की बात करते हुए हुए हाल ही में रिलीज हुई निर्देशक एस. एस. राजामौली की सुपरहिट  फिल्म ‘RRR’ की काफी प्रशंसा की.

इसी दौरान अनुराग ने कहा कि हॉलीवुड और पश्चिमी देशों के दर्शकों को ‘RRR” को काफी पसंद आई है. उन्होंने कहा कि अगर ‘RRR’ को ऑस्कर के लिए भारतीय एंट्री के तौर पर भेजा जाता है तो 99% चांस है कि यह फिल्म विदेशी भाषा की कैटगरी के टॉप 5 में अपनी जगह बना ले और इतना ही नहीं राजामौली की ये फिल्म ऑस्कर भी जीत सकती है.

Amazon और Flipkart से भी सस्ता सामान बेच रही ये सरकारी वेबसाइट, दनादन खरीदारी कर रहे हैं ग्राहक

उल्लेखनीय है कि ‘RRR’ के ऑस्कर नामांकन और जीतने की संभावनाओं पर बात करते अनुराग कश्यप ने कह दिया कि वे उम्मीद करते हैं कि कहीं ‘RRR’ की बजाय ‘द कश्मीर फाइल्स’ को ऑस्कर नामांकन के लिए ना भेज दिया जाए. इसके अलावा, अनुराग कश्यप ने विवेक अग्निहोत्री की सुपरहिट फिल्म‌ के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की थी. मगर अब विवेक अग्निहोत्री ने अनुराग के इस बयान पर आपत्ति जाहिर करते हुए ट्वीट किया है और लिखा है कि अनुराग कश्यप बॉलीवुड के उसी समूह का हिस्सा हैं जो हमेशा से इस बात से इनकार करते हुए आए हैं कश्मीरी पंडितों के साथ अत्याचार हुआ और कश्मीर में नरसंहार हुआ.

विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने अनुराग पर आरोप लगाते हुए कहा कि बॉलीवुड (Bollywood) ने ‘दोबारा’ के फिल्ममेकर के नेतृत्व में ‘द कश्मीर फाइल्स’ की ऑस्कर संभावनाओं के खिलाफ नकारात्मक अभियान शुरू कर दिया है. उल्लेखनीय है कि विवेक अग्निहोत्री के इन आरोपों का अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने अब तक कोई जवाब नहीं दिया है.

अधिक जानकारी के लिए मेगा डेली न्यूज़ को फॉलो करे 

 

 

 

RELATED NEWS