Mega Daily News
Breaking News

Entertainment / Bollywood : नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बेरहमी से पत्नी और बच्चों को आधी रात को निकाला बंगले से बाहर, फूट-फूटकर रोई बेटी

Bollywood : नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बेरहमी से पत्नी और बच्चों को आधी रात को निकाला बंगले से बाहर, फूट-फूटकर रोई बेटी
Mega Daily News March 03, 2023 09:01 PM IST

नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों खराब दौर से गुजर रहे हैं। उनके और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी के बीच कुछ भी ठीक नहीं है, दोनों पहले ही तलाक लेने वाले थे लेकिन बच्चों की वजह से उन्होंने समझौता किया था, अब एक बार फिर दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं है। हाल ही में नवाजुद्दीन अपनी बीमार मां से मिलने मुंबई के वर्सोवा स्थित अपने बंगले पर पहुंचे। हालांकि, उनके भाई फैजुद्दीन ने उन्हें घर में घुसने से रोक दिया। साथ ही उनके भाई शमास ने उन पर लोगों को छोड़ने का आरोप लगाया था। अब नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया ने बंगले के बाहर से एक वीडियो साझा किया, जिसमें उनकी बेटी शोरा बेकाबू होकर रोती हुई दिखाई दे रही है क्योंकि नवाजुद्दीन ने रात को 11.30 बजे उन लोगों को बंगले के अंदर नहीं आने दिया ।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी का पोस्ट

“यह नवाजुद्दीन सिद्दीकी की सच्चाई है जिसने अपने मासूम बच्चों को भी नहीं बख्शा.. जब 40 दिनों तक घर में रहने के बाद मैं वर्सोवा पुलिस स्टेशन में पदाधिकारियों से मिलने गई क्योंकि मुझे बुलाया गया था… लेकिन जब मैं वापस गई तो नवाजुद्दीन ने मुझे और मेरे बच्चों को अंदर नहीं आने दिये और कई गार्डों लगा दिए। मुझे और मेरे बच्चों को इस आदमी ने बेरहमी से सड़क पर छोड़ दिया था.. मेरी बेटी को विश्वास नहीं हो रहा था कि उसका अपना पिता उसके साथ ऐसा कर सकता है और वो सड़क पर रो रही थी.. शुक्र है कि मेरे एक रिश्तेदार ने हमें अपने एक कमरे के घर में रख लिया… यह छोटी मानसिकता है, मुझे और मेरे बच्चों को घर से बाहर फेंकने वाले इस शख्स की हकीकत आप देख सकते हैं।’

वापस लौटने का वादा करते हुए उन्होंने कहा, “चिंता न करें नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी आप मुझे हमारे बच्चों को नहीं तोड़ सकते..मैं उस देश की नागरिक हूं जहां न्याय होता है और मुझे यह जल्द ही मिलेगा।” नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने 2009 में आलिया सिद्दीकी के साथ शादी की थी। वे दो बच्चों के माता-पिता हैं।

RELATED NEWS