Breaking News
युवती ने शादी के वक्त पति से छुपाई ऐसी बात, पता चलते ही पैरों तले खिसकी जमीन, परिवार सदमे में Best Recharge Plans : Jio ने 84 दिन वाले प्लान से BSNL और Airtel के होश उड़ा दिए, करोड़ों यूजर्स की हो गई मौज Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना
Monday, 20 January 2025

Entertainment

शादी या किसी फंक्शन में बॉलीवुड सेलेब्स एक-एक ठुमके का वसूलते हैं करोड़ों रुपये

17 July 2022 01:42 AM Mega Daily News
प्राइवेट,करोड़,चार्ज,शाहरुख,बॉलीवुड,परफॉर्म,इवेंट,फंक्शन,दीपिका,ज्यादा,पार्टी,वसूलते,एक्ट्रेस,रुपये,एक्टिंग,bollywood,celebs,charge,crores,rupees,dance,marriage,function

किसी भी आम इंसान का सपना होता है कि उनकी शादी या किसी फंक्शन में बॉलीवुड सेलेब्स परफॉर्म करें. ऐसा हो भी सकता है लेकिन इसके लिए अपनी जेब ढीली करने के लिए तैयार हो जाइए. क्योंकि ये सितारे एक-एक ठुमके का वसूलते हैं करोड़ों.  

Deepika Padukone: अपनी बेहतरीन एक्टिंग और दमदार किरदारों से दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस बनी हैं. दीपिका की गिनती उन एक्ट्रेस में होती हैं जो अपने को एक्टर से ज्यादा फीस वसूलती हैं. ऐसे में किसी प्राइवेट इवेंट में परफॉर्म करने की भी दीपिका अच्छी खासी फीस लेती हैं. दीपिका प्राइवेट फंक्शन के लिए 1 करोड़ रुपये लेती हैं.  

Hrithik Roshan: 2 दशकों से ऋतिक रोशन का जलवा बरकरार है. चुनिंदा फिल्मों में नजर आने वाले ऋतिक यूथ आइनक हैं. वहीं प्राइवेट पार्टी में भी ऋतिक को देखा जाता हैं कभी शादी तो कभी बर्थडे पार्टी में परफॉर्म करने के ऋतिक 2.5 करोड़ चार्ज करते हैं.

Katrina Kaif: कैटरीना कैफ भी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस हैं. फिल्मों में एक्टिंग के साथ-साथ कैटरीना कैफ प्राइवेट फंक्शन में बतौर परफॉर्मर शामिल होकर भी खूब पैसा कमाती हैं. उनकी एक इवेंट की फीस लगभग 3.5 करोड़ रुपये हैं यानि वो शाहरुख खान से भी ज्यादा चार्ज करती हैं.

Shahrukh Khan: शाहरुख खान इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स हैं लिहाजा इनका क्रेज फैंस के बीच सबसे ज्यादा है. किसी शादी या पार्टी में शाहरुख की डिमांड सबसे ज्यादा होती है. वहीं शाहरुख भी एक फंक्शन में परफॉर्म करने के करोड़ों में चार्ज करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एक प्राइवेट इवेंट के शाहरुख 3 करोड़ तक चार्ज करते हैं.

Salman Khan: शाहरुख खान के बाद सलमान खान की तूती बॉलीवुड में खूब बोलती है. बॉलीवुड के दबंग खान अपनी शर्तों पर प्राइवेट इवेंट के लिए राजी होते हैं और इसके लिए वो भारी भरकम फीस भी वसूलते हैं. बात करें उनके चार्ज की तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो एक पार्टी का 2 करोड़ वसूलते हैं.

Ranveer Singh: रणवीर सिंह को स्टेज पर परफॉर्म करना काफी पसंद है. लिहाजा वो किसी भी मौके को हाथ से जाने नहीं देते. हालांकि वो इसके लिए अच्छी खासी फीस भी लेते हैं. रणवीर सिंह किसी भी प्राइवेट इवेंट में शिरकत करने के लिए 1 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News