Mega Daily News
Breaking News

Entertainment / आयुष्मान खुराना एक बार फिर बने ड्रीम गर्ल, जारी किया ड्रीम गर्ल 2 का नया टीजर

आयुष्मान खुराना एक बार फिर बने ड्रीम गर्ल, जारी किया ड्रीम गर्ल 2 का नया टीजर
Mega Daily News March 08, 2023 10:58 AM IST

ड्रीम गर्ल पूजा को तो आप जानते ही हैं कि वो कितनी नॉटी हैं. एक महीने पहले पठान के साथ फ्लर्ट करते हुए उन्हें सबने देखा और अब वो पड़ गई हैं बॉलीवुड के सबसे बड़े मक्कार यानि रणबीर कपूर के चक्कर में. आप सोच रहे होंगे कि भला हम ये क्या बात कर रहे हैं. तो आपको बता दें कि ड्रीम गर्ल 2 का नया टीजर रिलीज हुआ है जिसमें आयुष्मान खुराना एक बार फिर ड्रीम गर्ल बने हुए नजर आ रहे हैं.

मजेदार है नया टीजर

जहां पुराने टीजर में आयुष्मान पठान संग बात करते नजर आए थे तो वहीं इस नए टीजर में वो मक्कार यानि रणबीर कपूर संग बतियाते दिख रहे हैं. हालांकि बीच में आलिया की आवाज भी आती है और वो रणबीर की चोरी पकड़ लेती हैं.

तो देखा आपने हैं ना मजेदार टीजर. फिल्म 7 जुलाई को रिलीज होने जा रही है जिसके प्रमोशन में अभी भी स्टार जुटे हैं. खासतौर से आयुष्मान खुराना ने ये जिम्मा अपने कंधों पर उठा रखा है. ड्रीम गर्ल जबरदस्त हिट रही थी अब उसी कहानी को नए अंदाज में आगे दिखाया जाएगा.  लेकिन इस बार फिल्म में नुसरत भरूचा की जगह अनन्या पांडे दिखने वाली हैं.

आयुष्मान को है हिट की दरकार

ये बात भी सच है कि आयुष्मान की फिल्मों को लोग काफी पसंद करते हैं लेकिन इसमें भी कोई शक नहीं कि फिलहाल काफी समय से आयुष्मान ने बड़ी हिट नहीं दी है. उनकी फिल्में रिलीज तो हो रही है लेकिन बॉक्स ऑफिस पर वैसा धमाल नहीं मचा रहीं जैसा कि उनकी फिल्मों से उम्मीद की जाती है. 

फ्लॉप रहीं ये फिल्में

हाल ही में उनकी डॉक्टर जी, ऐन एक्शन हीरो, अनेक रिलीज हुई. ये तीनों ही फिल्में बिल्कुल अलग जोनर की थीं इसके बावजूद इन्हें खासा पसंद नहीं किया गया है. ऐसे में आयुष्मान के करियर को एक बड़ी हिट की सख्त जरूरत है.

RELATED NEWS