शादियो की सीजन चल रही हे ऐसे मे हर रोज कोई नया किस्सा सुनने मे मिलता हे. कभी किसी ने ढेर सरे पैसे खर्च कर दिए, तो कही दुल्हन भाग भाग गई या अजीबो गरीब रीत रिवाज। इस बिच आज एक मजेदार खबर मिल रही हे. जहा बिच शादी मे दुल्हन बेउत्सुक या मायूस सी अकेले डांस कर रही थी तभी उसका बेस्ट फ्रेंड उधर आ जाता हे और फिर जो होता हे वह आप ही इस वीडियो मे देख ले.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो मे शादी के रिसेप्शन मे दुल्हन नाच रही होती हे तभी उसका मित्र स्टेज के निचे आके नाचने लगता हे और फिर दुल्हन जैसे अपने मित्र के आने पे दुगुनी खुश होक नाच रही हो ऐसे स्टेज पर धूम मचा देते हे. दूल्हा दुल्हन के बाजु मे खडा डांस को एन्जॉय कर रहा होता हे.
यह वीडियो देख आपके चहेरे पे भी हसी आ गई होगी। यह विडिओ हे ही इतना मजेदार की कोई भी देखे खुश हो जाये। इस वीडियो मे ‘इश्क तेरा तड़पावे’ गाना बज रहा होता हे और दोनों मित्र बडे मजे से नाचते मिलते हे. इस वीडियो पे अबतक 7.6 लाख से ज्यादा व्यू आ चुके हे. साथ ही इस वीडियो पे हजारो कमेट आये हे.
जिसने भी यह वीडियो देखा वह अपनी ख़ुशी नही रोक पाया! किसी ने लिखा यह लड़की का बेस्ट फ्रेंड लगता हे, तो किसी ने लिखा दूल्हा बेचारा खडे सोच रहा होगा अब मे क्या करू. वही किसी ने लिखा दूल्हा सोच रहा होगा क्या अब मे अपनी जॉब छोड दू! तो किसी ने लिखा दूल्हा सोच रहा होगा छोटी बच्ची हो क्या!