Mega Daily News
Breaking News

Entertainment / आशा भोसले ने पहली शादी लता मंगेशकर के सेक्रेटरी से की थी, जिसकी वजह से लता मंगेशकर से लड़ाई भी हुई

आशा भोसले ने पहली शादी लता मंगेशकर के सेक्रेटरी से की थी, जिसकी वजह से लता मंगेशकर से लड़ाई भी हुई
Mega Daily News September 08, 2022 11:12 AM IST

लता मंगेशकर की तरह ही उनकी छोटी बहन आशा भोसले भी म्यूजिक की दुनिया की लीजेंड है। आशा भोसले सिर्फ एक सिंगर नहीं हैं बल्कि खुद में एक ही एक पूरा युग हैं। आशा भोसले ने रोमांटिक से लेकर पार्टी और इमोशनल कई गाने अपनी आवाज में गाए। वह सिर्फ एक शानदार गायिका ही नहीं बल्कि एक बेहतरीन कुक भी हैं। हालांकि अपनी प्रोफेशनल लाइफ में एक के बाद एक सफलता का स्वाद चखने वालीं आशा भोसले ने अपनी निजी जिंदगी में काफी उतार चढ़ाव देखते हैं। आशा भोसले जब सिर्फ 16 साल की थी तो उन्होंने अपने से 15 साल बड़े शख्स से शादी की थी, जिसकी वजह से बड़ी बहन और सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर से भी उनकी खूब लड़ाई हुई थी। आशा भोसले आज अपना 89वां जन्मदिन मना रही है और आज हम आपको उनकी दिलचस्प लव स्टोरी बता रहे हैं।

लता मंगेशकर के सेकेट्री से ही दिल लगा बैठी थीं आशा भोसले

आशा भोसले की लव लाइफ काफी दिलचस्प रही हैं। उन्होंने 2 शादियां की हैं। पहली शादी उन्होंने जब वह 16 साल की थी तो लता मंगेशकर के सेक्रेटरी गणपत राव से की थी, जोकि उनसे उम्र में काफी बड़े थे। रिपोर्ट्स की मानें तो आशा भोसले के इस निर्णय से न तो उनकी बहन लता मंगेशकर खुश थीं और न ही उनका परिवार। आशा भोसले को लता मंगेशकर और पूरे परिवार ने समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस वजह से लता मंगेशकर ने लम्बे समय तक आशा भोसले से बात भी नहीं की थी। हालांकि गणपत राव से उनका रिश्ता लंबे समय तक नहीं चला और दोनों अलग हो गए।

संगीतकार आरडी बर्मन से आशा भोसले ने की थी दूसरी शादी

आशा भोसले ने जहां पहली शादी अपनी उम्र से दोगुने शख्स से की थी, तो वहीं उन्होंने दूसरी शादी अपने से 6 साल छोटे मशहूर संगीतकार आरडी बर्मन से की थी। आशा भोसले और आरडी बर्मन की पहली मुलाकात 1956 में हुई थीं, उसके बाद इन दोनों ने साथ में कई सुपरहिट गाने दिए। एक तरफ जहां आशा भोसले की शादी शुदा लाइफ खत्म हो चुकी थी, तो वहीं आरडी बर्मन और उनकी पत्नी रीटा के बीच भी अनबन चल रही थीं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक साथ काम करते हुए आरडी बर्मन आशा भोसले को दिल दे बैठे और उन्हें शादी के लिए भी प्रपोज किया। साल 1980 में आशा भोसले ने 47 साल की उम्र में आरडी बर्मन से शादी की, लेकिन शादी के 14 साल के बाद ही आर डी बर्मन ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

सिंगर के साथ-साथ अच्छी कुक और बिजनेसवुमन भी हैं आशा भोसले

आशा भोसले सिर्फ एक अच्छी सिंगर ही नहीं हैं, लेकिन एक अच्छी कुक और बिजनेसवुमन भी हैं। उनका खुद का फूड बिजनेस है। आशा भोसले के दुबई, कुवैत और बर्मिंघम में लग्जरी रेस्टोरेंट है जिसका नाम वफी मॉल रेस्टोरेंट है। हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज भी आशा भोसले के रेस्टोरेंट में भारतीय खाने का आनंद लेते हुए नजर आ चुके हैं।

RELATED NEWS