Breaking News
युवती ने शादी के वक्त पति से छुपाई ऐसी बात, पता चलते ही पैरों तले खिसकी जमीन, परिवार सदमे में Best Recharge Plans : Jio ने 84 दिन वाले प्लान से BSNL और Airtel के होश उड़ा दिए, करोड़ों यूजर्स की हो गई मौज Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना
Friday, 27 December 2024

Entertainment

YouTube पर दिखाए जाने वाले विज्ञापन से है परेशान, करले ये छोटी-सी सेटिंग नहीं देखेंगे एक भी विज्ञापन

04 September 2022 10:47 AM Mega Daily News
youtube,सब्सक्रिप्शन,प्लेटफॉर्म,एक्सेस,लेकिन,चार्ज,ब्राउजर,एक्सटेंशन,आसानी,क्वालिटी,premium,होगा,यूट्यूब,मिलेगा,एक्सपीरियंस,annoyed,advertisement,shown,small,setting,see,single,ad


YouTube के नाम से लगभग हर वो शख्स परिचित है, जो स्मार्टफोन यूज करता है. वीडियो कंजम्पशन में इस प्लेटफॉर्म का अलग ही दबदबा है. इसकी एक बड़ी वजह YouTube का फ्री होना है. यानी आप इसे आसानी से सिर्फ इंटरनेट के दम पर एक्सेस कर सकते हैं. हालांकि, कोई भी चीज फ्री में नहीं आती है. इसके लिए एक कीमत अदा करनी होती है.

ऐसा ही कुछ YouTube के मामले में भी है. भले ही आपको लगता हो कि YouTube पर आप फ्री में वीडियोज देख रहे हैं, लेकिन ऐसा है नहीं. इसके लिए आप एक हिडन चार्ज पे कर रहे होते हैं.

यह चार्ज होता है ऐड्स के रूप में. इस प्लेटफॉर्म पर आपको कई सारे ऐड्स दिखते हैं और इन ऐड्स को देखने के लिए आप डेटा खर्च करते हैं. क्या आपने कभी नोटिस किया है कि YouTube Video की क्वालिटी कैसी भी क्यों ना हो?

ऐड्स की क्वालिटी हमेशा क्रिस्टल क्लियर होती है. अब सवाल ये है कि क्या आप ऐड्स के बिना YouTube नहीं देख सकते हैं. बिलकुल देख सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको पैसे खर्च करने होंगे. यानी YouTube Premium का सब्सक्रिप्शन लेना होगा.

यूट्यूब प्रीमियम पर खर्च होंगे पैसे
YouTube Premium का सब्सक्रिप्शन 129 रुपये के चार्ज से शुरू होता है. वैसे आपको कुछ फोन्स के साथ यूट्यूब सब्सक्रिप्शन का फ्री एक्सेस भी मिलता है, लेकिन यह एक्सेस कुछ ही दिनों के लिए होता है. बहुत ज्यादा मिलेगा तो एक साल का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा. वैसे ऐड फ्री YouTube एक्सपीरियंस हासिल करने के कुछ और भी तरीके भी हैं.

ये है आसान और फ्री तरीका
अगर आप वेब ब्राउजर पर YouTube देखते हैं, तो ऐड ब्लॉकलर का इस्तेमाल कर सकते हैं. Adblock For YouTube एक्सटेंशन की मदद से आप आसानी से YouTube पर दिखने वाले ऐड्स को ब्लॉक कर सकते हैं.

अच्छी बात ये है कि इस एक्सटेंशन का इस्तेमाल आप क्रोम और Edge किसी भी ब्राउजर पर कर सकते हैं. इस एक्सटेंशन के बाद आपको ऐड फ्री YouTube एक्सपीरियंस मिलेगा. एक और तरीका है, जिसकी आप मदद ले सकते हैं.

इसके तहत आपको Google Play Store से Free Adblocker Browser: Adblock & Private Browser डाउनलोड करना होगा. इस थर्ड पार्टी ऐप को इंस्टॉल करने के बाद ऐड फ्री YouTube देख सकते हैं. ये ऐप एक सिंपल ब्राउजर है, जो अपने प्लेटफॉर्म पर सभी ऐड्स को ब्लॉक कर देता है. आप दूसरे ऐप्स भी ट्राई कर सकते हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News