Mega Daily News
Breaking News

Entertainment / शादी की पूरी तैयारी हो चुकी थी, लड़की भी तैयार थी लेकिन ऐन वक्त पर क्यों सलमान ने शादी का इरादा बदल दिया

शादी की पूरी तैयारी हो चुकी थी, लड़की भी तैयार थी लेकिन ऐन वक्त पर क्यों सलमान ने शादी का इरादा बदल दिया
Mega Daily News December 27, 2022 09:59 AM IST

सलमान खान से अक्सर एक सवाल जरूर पूछा जाता है. वो ये कि आखिर वो दूल्हा कब बनेंगे, घोड़ी कब चढ़ेंगे यानि शादी कब करेंगे. इस सवाल का जवाब सलमान खान हर बार अपने ही अंदाज देकर बड़े ही शातिर तरीके से टाल जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि 57 साल के सलमान की जिंदगी में एक मौका ऐसा भी आया था जब बस उनकी शादी होने ही वाली थी. पूरी तैयारी हो चुकी थी, लड़की भी तैयार थी और वो बस घोड़ी चढ़ने ही वाले थे लेकिन फिर ऐन वक्त पर सलमान ने शादी का इरादा बदल दिया था.

बंट चुके थे कार्ड, शादी से मुकरे सलमान

यूं तो आप जानते ही हैं कि सलमान खान के रिश्ते कई लड़कियों के साथ रहे लेकिन एक रिश्ते में सलमान इतना सीरियस थे कि बात शादी तक पहुंच गई थी. फिल् हाउसफुल 4 के प्रमोशन के दौरान सलमान के खास दोस्त साजिद नाडियाडवाला ने बताया कि सलमान खान की शादी की सारी तैयारियां हो चुकी थी, यहां तक कि कार्ड भी बंट गए थे लेकिन ऐन वक्त पर सलमान ने शादी करने से इंकार कर दिया था क्योंकि उन्हें अचानक से लगा कि वो फिलहाल शादी के लिए तैयार नहीं हैं. बस फिर क्या था चंद दिनों पहले ही सलमान ने शादी से इंकार कर दिया. 

आज तक कुंवारे हैं सलमान खान

सलमान खान 57 साल के हो चुके हैं और परिवार के साथ एक खुशहाल जिंदगी भी जी रहे हैं. परिवार जिसमें माता-पिता है, भाई-बहन, भतीजा-भांजा-भांजी सब हैं लेकिन सलमान ने खुद की फैमिली के बारे में कभी नहीं सोचा. कहा जाता है कि उनके दोनों भाईयों की टूटी शादी देखकर वो कभी शादी ही नहीं करना चाहते. वैसे सलमान की जिंदगी में कई लड़कियां आईं लेकिन हर बार उनका ये रिश्ता टूट गया.

RELATED NEWS