Mega Daily News
Breaking News

Entertainment / रफ़्तार नहीं पकड़ पा आमिर की लाल सिंह चड्डा, बानी आमिर की सबसे धीमी ओपनिंग वाली फिल्म

रफ़्तार नहीं पकड़ पा आमिर की लाल सिंह चड्डा, बानी आमिर की सबसे धीमी ओपनिंग वाली फिल्म
Mega Daily News August 12, 2022 11:08 AM IST

आमिर खान ने पूरे चार साल बाद फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' से पर्दे पर वापसी की है। उम्मीद की जा रही थी कि डायरेक्टर अद्वैत चंदन की ये फिल्म ओपनिंग डे से ही बॉक्स ऑफिस पर स्पीड पकड़ लेगी। पर ऐसा हुआ नहीं, ये आमिर खान की 13 सालों में सबसे धीमी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है। यहां तक कि इसका पहले दिन का कलेक्शन अक्षय कुमार की फ्लॉप फिल्म 'बच्चन पांडे' से भी कम रहा है। ये खबर आमिर खान के लिए एक बुरे सपने की तरह होगी क्योंकि लाल सिंह चड्ढा के प्रोड्यूसर खुद आमिर ही हैं।

लाल सिंह चड्ढा की एडवांस बुकिंग भी स्लो ओपनिंग की कहानी कह रही थी। साथ ही ट्रेंड एनालिस्ट्स ने भी पहले ही कम ओपनिंग की भविष्यवाणी कर दी थी। फिल्म ने महानगरों में तो थोड़ा ठीक परफॉर्म किया है पर छोटे शहरों में तो इसका कलेक्शन काफी कम रहा है। बॉलीवुड हंगामा के अनुसार देशभर में 3500 सिनेमा स्क्रीन पर रिलीज हुई 'लाल सिंह चड्ढा' ने पहले दिन 11 से 12.50 करोड़ के बीच का बिजनेस किया है। जिसमें से 6 करोड़ के आसपास की कमाई पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस जैसे सिनेमा चेन से हुई है और बाकी की सिंगल थिएटर और दूसरे मल्टीप्लेक्स से। (ये शुरुआती आंकड़े हैं इनमें फेर बदल संभव है)

11 अगस्त की सुबह ऐसा लगा कि लाल सिंह चड्ढा 9 करोड़ के आसपास ही निपट जाएगी। लेकिन मल्टीप्लेक्स में शाम के शो ने फिल्म के बिजनेल को संभाल लिया। हालांकि उम्मीद की जा रही थी कि बुरी से बुरी स्थिति में भी ये फिल्म 15 करोड़ का बिजनेस तो करेगी ही पर ऐसा हो न सका। हालांकि गुरुवार को रिलीज हुई इस फिल्म के लिए आने वाला वीकेंड लंबा है और सोमवार को 15 अगस्त के कारण आशा की जा सकती है कि लाल सिंह चड्ढा रफ्तार पकड़ लेगी।

इस साल मार्च में रिलीज हुई अक्षय कुमार की बच्चन पांडे ने भी पहले दिन 13.25 करोड़ की कमाई की थी। कबीर खान की 83 ने भी 12.64 करोड़ की ओपनिंग ली थी। अब आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा का प्रदर्शन कितना फीका रहा है। लाल सिंह चड्ढा की ऐसी शुरुआत से हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री अभी भी सदमे में है।

RELATED NEWS