गर्मी के मौसम मे आम आदमी की जेब पे बिजली के बिल का मार भी गरम ही रहता हे. गर्मी से बचने के लिए लोग कूलर, पंखे, ac चलते रहते हे, जिस वजह से बिजली का बिल भी बोहत आता हे. बिजली के बिल के डर से आम इंसान ac, कूलर को उपयोग करने से दूर रहता हे. ऐसे मे अगर हम आपको ऐसी ट्रिक्स बताये जिससे अपका बिजली बिल आधा हो जायेगा तो शायद आपको इस गर्मी मे आपको थोड़ी राहत मिल पायेगी.
कूलर के पंखों और पंप की ऑलिंग-ग्रीसिंग कराएं, पंखों में इलेक्ट्रॉनिक रेगुलेटर का ही इस्तेमाल करना फायदेमंद रहेगा. भारत के अधिकतर लोग गर्मी से बचने के लिए पंखे का िस्टल करते हे. ऐसे मे अगर आपका पंखा पुराना हे और कही वक्त से उसका सर्विस नही हुआ हे तो ऐसे पंखे बिजली बील बढा सकते हे. ऐसे मे पंखो मे इलेक्ट्रॉनिक रेगुलेटर का इस्तेमाल करना चाहिए. बाल बेयरिंग भी चेक करवा ले अगर खराब हो रहा है तो उसको तुरंत बदलवाना उचित रहेगा।
कूलर का AC का मेन्टेन्स करवान बेहद जरुरी हे. कूलर को बिना पानी मत चलने दे. खिडकियो पर खस लगवाए जिससे बहार से आने वाली हवा ठंडी रहे. जरूर न होने पे कूलर पंखा या ac बंध करना मत भूले।
AC को 24 से 26 डिग्री के बीच सेट करने से कम बीजली की खपत करते हे. 15 दिन मे एक बार एयर फिलटर अछि तरह धो के साफ करना चाहिए। फिलटर मे धूल जमने से ठण्डक नही मिल पाती। ऐसे मे इसको साफ करना जरुरी हे, साथ ही ऑटो ऑफ रखना चाहिए, स्लीपिंग मोड रखना चाहिए जिससे बिन जरुरी खपत कम की जाये. इसके आलावा आप सोलर लगवा सकते हे, एक वक्त का निवेश रहेगा और 20 से 25 बिजली बील से छुटकारा मील जायेगा.