Mega Daily News
Breaking News

Auto and tech / Smart TV : मात्र 12999 रुपये में लॉन्च हुआ 32 इंच स्क्रीन वाला Android स्मार्ट टीवी, जानें जबरदस्त फीचर्स

Smart TV : मात्र 12999 रुपये में लॉन्च हुआ 32 इंच स्क्रीन वाला Android स्मार्ट टीवी, जानें जबरदस्त फीचर्स
Mega Daily News April 09, 2023 12:10 PM IST

iFFALCON S53 32 inch Launched in India: इफैल्कॉन ने भारत में अपनी S-Series के तहत नया स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिया है। 32 इंच स्क्रीन के साथ आने वाला यह स्मार्ट टीवी ऐंड्रॉयड टीवी 11 के साथ आता है। टीवी में डिस्प्ले के तीन तरफ बेज़ल-लेस डिजाइन दी गई है। टीवी से वाइड व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलने का दावा है। iFFALCON S53 32 इंच स्मार्ट टीवी में 24W स्पीकर्स और डॉल्बी ऑडियो जैसे फीचर्स मिलते हैं। 

iFFALCON S53 32 inch specifications

इफैल्कॉन के इस स्मार्ट टीवी में 32 इंच स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन का रेजॉलूशन ((1366 x 768 पिक्सल) है और यह HDR10 सपोर्ट करता है। स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 230 निट्स है। इस स्मार्ट टीवी में क्वाड-कोर 64-बिट प्रोसेसर दिया गया है और ग्राफिक्स के लिए G31MP2 GPU दिया गया है। यह स्मार्ट टीवी 1 जीबी रैम व 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। इस टीवी में ऐंड्रॉयड टीवी 11 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।

iFFALCON S53 के साथ वॉइस कंट्रोल सपोर्ट वाला रिमोट आता है। इस रिमोट में नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और यूट्यूब शॉर्टकट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह टीवी वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, दो HDMI 2.0 पोर्ट, एक USB पोर्ट, AV इनपुट, एक ईथरनेट पोर्ट के साथ आता है। इस स्मार्ट टीवी में कंपनी ने 24W के स्पीकर्स दिए हैं। यह टीवी डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट करता है।

iFFALCON S53 Price in India

iFFALCON S53 32 इंच स्मार्ट टीवी की कीमत 12,999 रुपये है। इफैल्कॉन के इस टीवी को बिक्री के लिए ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। लॉन्च ऑफर के तहत इस स्मार्ट टीवी पर बैंक ऑफर के साथ 1000 रुपये की छूट पाई जा सकती है। इस टीवी को 12 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI पर लेने का मौका है।

RELATED NEWS