Mega Daily News
Breaking News

Auto and tech / iPhone यूजर के बेहद बुरी खबर: अब नहीं बिकेंगे iphone, सरकार ने लगाया बैन..जानिए क्या है वजह

iPhone यूजर के बेहद बुरी खबर: अब नहीं बिकेंगे iphone, सरकार ने लगाया बैन..जानिए क्या है वजह
Mega Daily News September 08, 2022 02:54 PM IST

Apple स्मार्टफोन का लोगों के बीच अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। आज Apple अपने लेटेस्ट iPhone 14 को लांच भी करने वाला है। ऐसे में एक देश की सरकार ने Apple के लेटेस्ट आईफोन, iPhone 12 और उस के बाद के सभी मॉडल्स को बैन कर कंपनी को जबरदस्त झटका दिया है। इस देश की उपभोक्ता एजेंसी ने Apple कंपनी पर 2 मिलियन डॉलर का जुर्माना भी लगाया है। सरकार द्वारा जारी किये गए आदेश के बाद कंपनी को आईफोन 12 और नए मॉडल की सेल कैंसिल (iPhone ban in brazil) करने का आदेश दिया गया है। हालांकि रिपोर्ट के अनुसार ऐप्पल वेबसाइट के माध्यम से अभी भी iPhone 12 की सेल की जा रही है।

iPhone ban in brazil

द वर्ज की एक रिपोर्ट के अनुसार, Apple कंपनी के लेटेस्ट iPhone पर यह प्रतिबन्ध ब्राजील में लगाया गया है। iPhone पर प्रतिबन्ध लगाने की वजह फोन के साथ चार्जर नहीं देना बताया गया है। ब्राजील सरकार ने वैसे iPhone की सेल पर बैन लगाने की घोषणा कर दी है, जिनके साथ कंपनी की तरफ से चार्जर नहीं दिया जा रहा है। न्याय मंत्रालय ने ऐप्पल पर 12.275 मिलियन रीस (2.38 मिलियन डॉलर) का जुर्माना लगाया और कंपनी को आईफोन 12 और नए मॉडल की सेल कैंसिल करने का आदेश दिया है।

आपको बता दें, की Apple इंक ने iPhone 12 की लॉन्चिंग के साथ ही सेल पैकेज में चार्जर को शामिल करना बंद कर दिया था। स्मार्टफोन के साथ चार्जर नहीं दिए जाने की वजह से यूजर्स को अलग से चार्जर खरीदना पड़ता था। ब्राज़ील की उपभोक्ता एजेंसी का मानना है, की कंपनी के इस फैसले से ग्राहकों की जेब पर अतिरिक्त भार पड़ रहा है। ब्राजील ने पिछले साल iPhone 12 डिवाइस के साथ चार्जर शामिल नहीं करने के लिए Apple पर $2 मिलियन का जुर्माना लगाया।

 

RELATED NEWS