Breaking News
युवती ने शादी के वक्त पति से छुपाई ऐसी बात, पता चलते ही पैरों तले खिसकी जमीन, परिवार सदमे में Best Recharge Plans : Jio ने 84 दिन वाले प्लान से BSNL और Airtel के होश उड़ा दिए, करोड़ों यूजर्स की हो गई मौज Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना
Thursday, 21 November 2024

Auto and tech

कोर्ट में हलचल मच गई जब पता चला की यह 'रोबोट वकील' लोगों का पक्ष जज के सामने रखेगा

12 January 2023 01:01 AM Mega Daily News
रोबोट,इंटेलिजेंस,दुनिया,रिपोर्ट,मुताबिक,कोर्ट,तैयार,प्रोजेक्ट,लोगों,रखेगा,आर्टिफिसियल,वकील,लड़ने,प्राइवेसी,जानकारी,,stir,court,came,know,robot,lawyer,present,peoples,side,front,judge

ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आने वाला समय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का होगा. क्योंकि तकनीक की दुनिया बढ़ चढ़कर दुनियाभर के लोगों के बीच अपनी जगह बना रही है. इसी कड़ी में बहुत ही जल्द एक और इतिहास रचा जाएगा जब दुनिया का पहला रोबोट वकील कोर्ट में दिखाई देगा और लोगों का पक्ष जज के सामने रखेगा.

आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस पर चलेगा

दरअसल, न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन में पहली बार 'रोबोट वकील' फरवरी में अपना पहला केस लड़ने जा रहा है. यह 'दुनिया का सबसे पहला रोबोट वकील' होगा, जो कोर्ट में बहस करेगा. रिपोर्ट के मुताबिक पहला रोबोट वकील कोर्ट में एक व्यक्ति का पक्ष रखेगा. यह आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस पर चलेगा. यह वास्तविक समय में अदालती दलीलें सुनेगा और प्रतिवादी को सलाह देगा. 

'डू नॉट पे' ने तैयार किया

रिपोर्ट के मुताबिक इस रोबोट को कुछ साल पहले ही डू नॉट पे नामक स्टार्टअप ने तैयार किया था, जिसके मालिक जोशुआ ब्राउडर हैं. पहले यह रोबोट कंज्यूमर्स को सिर्फ लेट फीस और फाइन के बारे में बताता था, लेकिन अब यह रोबोट केस लड़ने में भी सक्षम हो चुका है. कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का पहला रोबोट वकील है.

प्राइवेसी के चलते अधिक जानकारी नहीं

डू नॉट पे के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जाशुआ ब्राउनर ने बताया कि सच्चाई पर टिके रहने के लिए एआई को प्रशिक्षित किया गया है. फिलहाल यह देखना दिलचस्प होगा कि यह कैसे अपना पक्ष रखेगा और आगे इसे अनुमति मिली तो आगे और क्या-क्या कर सकता है. एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक हालांकि प्राइवेसी कारणों के चलते इस बारे में अधिक जानकारी नहीं दी गई है.

जज रोबोट का प्रोजेक्ट शुरू

बता दें कि दुनिया में पहले ही जज रोबोट का प्रोजेक्ट ट्रायल शुरू हो चुका है. यूरोप के एंटोनिया ने एक आर्टिफिशल इंटेलिजेंस पावर्ड रोबो-जज तैयार किया है, जहां रोबोट ने जज के रूप में काम करना शुरू किया था. चीन में भी ऐसा ही प्रोजेक्ट शुरू किया जा चुका है. भारत में भी इस दिशा में कुछ कदम उठाए जा चुके हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News