Mega Daily News
Breaking News

Auto and tech / इस कंपनी की सस्ती मोटरसाइकिल और स्कूटर की जबरदस्त डिमांड, दिग्गज कंपनियों को पछाड़ बनी न. वन

इस कंपनी की सस्ती मोटरसाइकिल और स्कूटर की जबरदस्त डिमांड, दिग्गज कंपनियों को पछाड़ बनी न. वन
Mega Daily News August 03, 2022 11:05 AM IST

होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) की जुलाई, 2022 के दौरान कुल बिक्री 15 प्रतिशत बढ़कर 4,43,643 टू-व्हीलर की हो गई। एक साल पहले के इसी महीने में कंपनी ने 3,84,920 वाहन बेचे थे। 

होंडा ने कहा कि जुलाई 2022 में डोमेस्टिक मार्केट में उसकी बिक्री 18 प्रतिशत बढ़कर 4,02,701 टू-व्हीलर पर पहुंच गई। एक साल पहले के इसी महीने में कंपनी ने घरेलू बाजार में 3,40,420 वाहन बेचे थे।  

वहीं सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया (एसएमआईपीएल) की बिक्री पिछले महीने 4.3 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 76,230 मोटरसाइकिल पर पहुंच गई। एसएमआईपीएल ने एक बयान में कहा कि कुल वाहनों की बिक्री में से 60,892 टू-व्हीलर डोमेस्टिक मार्केट में बेचे गए। बाकि 15,338 टू-व्हीलर का एक्सपोर्ट किया गया। कंपनी ने जुलाई 2021 में 73,083 टू-व्हीलर की बिक्री की थी।

RELATED NEWS