Mega Daily News
Breaking News

Auto and tech / SIM चालू रखने की टेंशन खत्म : 20 रुपये से कम में महीनेभर करें बातें, जानिए बाकी Benefits

SIM चालू रखने की टेंशन खत्म : 20 रुपये से कम में महीनेभर करें बातें, जानिए बाकी Benefits
Mega Daily News July 27, 2022 09:20 PM IST

पिछले साल सभी प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स की कीमतें बढ़ा दी थी। जिसके बाद से एक से ज्यादा सिम चालू रखना आम आदमी के लिए बहुत मुश्किल हो गया है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे प्लान के बारे में बता रहे हैं जिसकी कीमत 20 रुपए से भी कम है लेकिन ये पूरे 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है।

हम बात कर रहे हैं BSNL के प्लान के बारे में जो 20 रुपए से कम में पूरे महीने सिम चालू रखने में आपकी मदद कर सकता है। बता दें कि Jio, Airtel, और Vodafone-Idea, सभी के प्लान कम से कम 50 रुपए है। आइए आपको डिटेल में बताते हैं बीएसएनएल के इस प्लान के बारे में हर एक डिटेल: 

BSNL के 19 रुपए वाले रिचार्ज प्लान के बेनिफिट 

बीएसएनएल के 20 रुपए से कम वाले प्लान की कीमत 19 रुपए है। इस रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 30 दिन है। इस प्लान को कंपनी के VoiceRateCutter 19 से जाना जाता है। यह प्लान आपके सिम को एक्टिव रखेगा। इसमें ऑन नेट और ऑफ नेट कॉल की दर 20 पैसे प्रति मिनट रखी गई है। इसका मतलब यह है कि आप किसी की कॉल को रिसीव भी कर पाएंगे और बाकी सर्विसेज का भी लाभ ले पाएंगे। भले ही ग्राहक के पास उनके मोबाइल नंबर पर कोई अन्य डेटा प्लान या बैलेंस न हो।

हालांकि, आपको यह ध्यान रखना होगा कि बीएसएनएल केवल 3जी नेटवर्क कनेक्टिविटी प्रदान करता है, जबकि अन्य दूरसंचार कंपनियों की योजनाएं 4जी नेटवर्क कनेक्टिविटी प्रदान करती हैं। हालांकि, बीएसएनएल ने हाल ही में पुष्टि की थी कि जल्द ही 4जी सेवाएं शुरू की जाएंगी। 

 

RELATED NEWS