Mega Daily News
Breaking News

Auto and tech / Instagram पर अचानक ऐसी परेशानी आई कि यूजर्स परेशान हो गए, आखिर ऐसा क्या हुआ

Instagram पर अचानक ऐसी परेशानी आई कि यूजर्स परेशान हो गए, आखिर ऐसा क्या हुआ
Mega Daily News June 16, 2022 01:18 AM IST

Instagram पर अचानक ऐसी परेशानी आई कि यूजर्स परेशान हो गए. स्टोरीज नहीं दिख रहीं थीं और पोस्ट भी नहीं हो रही थीं. लोगों ने सोशल मीडिया पर खूब बवाल काटा. आइए जानते हैं कंपनी की तरफ से क्या बयान आया.

इंस्टाग्राम (Instagram) को अपने स्टोरेज फीचर के साथ शुरुआती परेशानियों का सामना करना पड़ा और कई यूजर किसी की स्टोरी को देखने के दौरान बीच में ही रुक गए. यह समस्या तब भी सामने आई जब कोई अपने फीड में कोई नई स्टोरी पोस्ट कर रहा था. यूजर्स को काफी परेशान होना पड़ा. गुस्से में लोगों ने सोशल मीडिया पर खूब भड़ास निकाली. आइए जानते हैं कंपनी ने क्या बयान दिया...

Reddit पर यूजर ने किया पोस्ट

Reddit पर एक यूजर ने पोस्ट किया, 'क्या किसी और को भी यह समस्या आई हैं, जहां कोई नई स्टोरी पोस्ट करता है और आप इसे देखने के लिए उस पर क्लिक करते हैं और यह आपको उनके द्वारा पोस्ट की गई पहली कहानी पर वापस भेजता है, न कि नई? यह बहुत परेशान करने वाला है, मुझे आशा है कि यह जल्द ही ठीक हो जाएगा.'

क्या कहा कंपनी के प्रवक्ता

एक अन्य यूजर ने कहा, 'यह मेरे साथ भी हो रहा था! मैंने लॉग आउट किया और ऐप को डिलीट कर दिया. इसे फिर से इंस्टॉल किया और यह सामान्य रूप से काम करने लगा.' मेटा के एक प्रवक्ता ने द वर्ज को बताया कि कंपनी 'जानती है कि कुछ लोगों को इंस्टाग्राम स्टोरीज तक पहुंचने में परेशानी हो रही है' और 'चीजों को जल्द से जल्द सामान्य करने के लिए काम कर रही थी.'

चल रही है नई लेआउट की टेस्टिंग

इस बीच, फोटो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म एक नए स्टोरीज लेआउट का टेस्ट कर रहा है जो अत्यधिक पोस्ट हाइड करता है. यूजर वर्तमान में एक बार में 100 स्टोरीज पोस्ट कर सकते हैं.

RELATED NEWS