Breaking News
युवती ने शादी के वक्त पति से छुपाई ऐसी बात, पता चलते ही पैरों तले खिसकी जमीन, परिवार सदमे में Best Recharge Plans : Jio ने 84 दिन वाले प्लान से BSNL और Airtel के होश उड़ा दिए, करोड़ों यूजर्स की हो गई मौज Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना
Wednesday, 16 April 2025

Auto and tech

1 लाख रूपये से सस्ता हुआ ओला का इलेक्ट्रिक स्कूटर,फीचर्स और माइलेज है कमाल कीमत होगी बजट में

09 September 2022 11:11 AM Mega Daily News
कंपनी,स्कूटर,इलेक्ट्रिक,रुपये,इसमें,किलोमीटर,बैटरी,फीचर्स,मिलता,बिक्री,ग्राहक,भारतीय,बाजार,चार्ज,googleadblock,olas,electric,scooter,becomes,cheaper,rs,1,lakh,features,mileage,amazing,price,budget

Ola Scooter: भारत की सबसे अधिक बिकने और सभी को पसंद आने वाली ये ओला की नयी स्कूटर भारतीय बाजार में Ola Electric ने एक बार फिर अपने Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को उतारा है। इसकी शुरुआती कीमत 99,999 रुपये है। बता दें कि कंपनी ने पिछले साल 21 अगस्त को इसी कीमत पर Ola S1 को लॉन्च किया था। हालांकि, बाद में कंपनी ने इसकी बिक्री को बंद कर दिया था। ऐसे में Ola S1 की यह दूसरी एंट्री है। बता दें कि ये इंट्रोडक्ट्री कीमत है। Ola S1 कंपनी का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो कीमत के मामले में Ola S1 Pro से नीचे आता है। इसमें पावर के लिए 3 kWh की बैटरी दी गई है। इसमें सिंगल चार्ज पर ARAI स्टैंडर्ड 141 किलोमीटर का रेंज मिलता है।

ओला इलेक्ट्रिक की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक इसके बेसिक मोड (Eco) में 128 किलोमीटर का रेंज मिलता है। इसके Normal मोड में 101 किलोमीटर और Sports मोड में 90 किलोमीटर का रेंज मिलता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 95 kmph की टॉप स्पीड मिलेगी। यह अपने सेगमेंट में आने वाले सबसे तेज इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से एक है।

Ola S1 को बिल्कुल उसी प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जिस पर Ola S1 Pro काम करता है। इसमें MoveOS दिया गया है। इसमें म्यूजिक प्लेबैक, नेविगेशन, कंपेनियन एप का एक्सेस और रिवर्स मोड मिलता है। ये सभी फीचर्स Ola S1 Pro में भी मिलते हैं। MoveOS 3 के कारण इसमें मूड्स, डिजिटल की शेयरिंग, प्रॉक्सिमिटी अनलॉक, इंप्रूफ्ड रीजिन, स्कूटरे ई डॉक्यूमेंट्स जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।

Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में 5 कलर ऑप्शन्स में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इनमें कोरल ग्लैम, जेट ब्लैक, पॉर्सिलेन व्हाइट, लिक्विड सिल्वर और नियो मिंट शामिल हैं।

ग्राहक इसे 499 रुपये देकर बुक कर सकते हैं। इसकी बिक्री 7 सितंबर 2022 से शुरू हो जाएगी। कंपनी की तरफ से दिए जा रहे ऑफर में ग्राहक इसे 2999 रुपये की ईएमआई पर खरीद सकते हैं।

Ola S1 Booking Process

ओला इलेक्ट्रिक को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं जिसके लिए कंपनी ने 499 रुपये का टोकन अमाउंट तय किया है। कंपनी इस स्कूटर की डिलीवरी 7 सितंबर से शुरू करेगी।

Ola S1 Finance

अगर आपके पास इस स्कूटर को खरीदने के लिए 1 लाख रुपये एक साथ देने का बजट नहीं है तो कंपनी द्वारा शुरू किए गए फाइनेंस प्लान के जरिए भी आप इसे खरीद सकते हैं। जिसमें आपको इस स्कूटर को खरीदने पर 2,999 रुपये की मंथली ईएमआई का विकल्प दिया जाएगा। इसके अलावा कंपनी इस फाइनेंस के लिए किसी तरह का प्रोसेसिंग फीस ग्राहक से नहीं लेगी।

Ola S1 Battery And Power

बैटरी और पावर की बात करें तो ओला इलेक्ट्रिक ने इस स्कूटर में 3 kwh क्षमता वाला लीथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है। कंपनी दावा करती है कि इस बैटरी को एक बार फुच चार्ज करने के बाद ये स्कूटर 141 किलोमीटर की रेंज देता है। इस रेंज के साथ कंपनी 95 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड का भी दावा करती है।ओला एस 1 में दिए गए फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें एंटी थेफ्ट अलार्म सिस्टम, जियो फेंसिंग, एंटी फायर एंड वाटर प्रूफ बैटरी पैक, हिल होल्ड, नेविगेशन, म्यूजिक प्लेबैक, टीएफटी 7 इंच का टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट कंसोल, तीन राइडिंग मोड जैसे फीचर्स को जोड़ा है।

के नए स्कूटर में है बहुत ही शानदार फीचर्स और माइलेज देगा बहुत ही अच्छा रेस्पॉन्स ,ओला की सबसे उच्च बात यह है की इसकी कीमत में है किया गया बदलाव,ये दे रहा है 1 लाख की कीमत में शानदार

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News