मारुती ने अपनी बहु चर्चित गाडी मारुती अर्टिगा का न्यू जनरेशन मॉडल लोंच कर दिया है| उसमे पहले के मुकाबले कई बदलाव करे गए है| मारुती अर्टिगा की शुरूआती कीमत 8.35 लाख रुपये एक्स शोरूम के है| मारुती ने अपनी 7 सीटर गाडी को CNG वेरियंट मेभी लोंच करा है| हालाँकि यह आप्शन पहले सेही अवेलेबल था| मारुती ने अपनी एमवीपी गाडी में और भी कई बदलाव करे है| तो चलिए जानते है इसके बारेमे|
नै मारुती अर्टिगा में अब K सीरिज इंजन देखनेको मिलेगा| इसमें 1.5 लीटर ड्यूल VVT इंजन दिया गया है| कंपनी का कहना है की यह इंजन पहले से ज्यादा रिफाइन और ज्यादा एफिसीयंट है| इसमें 5 स्पीड मेन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी मिलता है| मारुती ने अपनी एर्तिगा के इंजन में काफी बदलाव करे है| कंपनी का मानना है की नए इंजन से उपभोक्ता को बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलेगा|
इसके अलावा एर्तिगा का पेट्रोल इंजन 75.8 bhp की पावर और 136.8 nm का टार्क जनरेट करता है| CNG वेरियंट में इंजन 64.6 bhp का पावर और 121.5 nm का टार्क जनरेट करता है| कंपनी का कहना है की CNG वेरियंट में एर्तिगा प्रति किलो 26.11 किलोमीटर का माइलेज देती है और पेट्रोल मॉडल में एर्तिगा प्रति लीटर 20.51 किलोमीटर का माइलेज देती है|
अगर इसकी कीमत की बात करे तो, कंपनी ने इसकी कीमत और गाडियों और अपने प्रतिध्वंधियो के मुकाबले काफी किफायती रखी है| अर्टिगा की शुरूआती कीमत 8.35 लाख रुपये है और अर्टिगा का टॉप मॉडल 12.79 लाख रुपये में मिलता है| कंपनी ने गाड़ी ने 5 मेनुअल और 3 ऑटोमेटिक वर्जन लोंच करे है| CNG वेरियंट की बात करे तो कंपनी ने अर्टिगा को 2 मॉडल यानी की VXi और ZXi में CNG आप्शन के साथ लोंच करा है|
नई मारुती अर्टिगा में और भी कई बदलाव करे गए है| फीचर मेभी काफी सुधर अरे गए है| इंटीरियर में मारुती ने काफी काम किया है| अर्टिगा में 7 इंच की स्क्रीन के साथ अमेज़न एलेक्सा वौइस कनेक्टिविटी मिलती है| दुस्ती पंक्ति की सीटो में कंपनी ने वन टच स्लाइड और रिक्लाइन का आप्शन भी दिया है|