Mega Daily News
Breaking News

Auto and tech / Maruti Celerio : मात्र 12,139 रुपये खर्च में घर लाए नई Celerio, देखें कंपनी दे रही धांसू ऑफऱ

Maruti Celerio : मात्र 12,139 रुपये खर्च में घर लाए नई Celerio, देखें कंपनी दे रही धांसू ऑफऱ
Mega Daily News October 02, 2022 07:22 PM IST

इन दिनों मार्केट में इन दिनों देश में महंगाई चरम पर है, ऐसे में हर किसी के लिए नई गाड़ी खरीदना बस की बात नही है। ऐसे कई लोग हैं जो कम बजट में अपने कार को खरीदना चाहते हैं। जिससे इस मौके को देखते हुए कंपनियां भी ऑफर्स पेश करती है। ग्राहक इन दिनों कम कीमत और अच्छी माइलेज वाली कार को खरीदना चाहते हैं, यहां पर खास माइलेज वाली नई Celerio के बारे में ऐसी जानकारी लेके आए है, जिसे कंपनी सब्सक्रिप्शन प्लान दे रही है।

आप को बता दें कि Maruti Suzuki  की नई Celerio जब से लॉन्च हुई है, तब से सेल्स अच्छी हो रही है। कार अब 25 kmpl के माइलेज का दावा करती है जो एक बड़ा प्लस पॉइंट है। जिससे लोग धड़ल्ले से खरीद रहे हैं।

12,139 रुपये के मासिक खर्च में घर लाए नई Celerio

नई Celerio एक्स-शोरूम कीमत 5.25 लाख रुपये से शुरू होती है। अगर आप नई Celerio खरीदने की सोच रहे हैं, तो आप Maruti Suzuki के नए सब्सक्रिप्शन प्लान का विकल्प चुन सकते हैं। अब खास बात यह है कि इसके लिए आपको बड़ी रकम खर्च करने की जरूरत नहीं है, बल्कि आप इस कार को सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत महज 12,139 रुपये के मासिक खर्च पर घर ला सकते हैं।

दरअसल आप को बता दें कि सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत ग्राहकों को कार खरीदने के लिए 5.25 लाख रुपये खर्च करने की जरूरत नहीं है, लेकिन वे अपनी पसंद की कार को आसान ईएमआई पर घर ला सकते हैं। इसब्सक्राइबर्स को मासिक शुल्क देना होगा, जिसमें फुल व्हीकल मेंटेनेंस, इंश्योरेंस और रोडसाइड असिस्टेंस जैसी सुविधाएं भी शामिल हैं।

जानिए Maruti Celerio की खासियत
नई Celerio में BS6 कंप्लेंट 1.0 लीटर K10C पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 65hp की पावर और 89Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।  कार अब 25 kmpl के माइलेज का दावा करती है

नई Maruti Celerio फीचर्स 

Celerio में स्मार्ट की के साथ पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। Celerio का इंटीरियर आपको ऑल-ब्लैक थीम में मिलेगा। स कार में सेफ्टी फीचर्स का भी ध्यान रखा गया है। कार में डुअल फ्रंट एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, सेगमेंट-फर्स्ट हिल-होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

 

RELATED NEWS