Mega Daily News
Breaking News

Auto and tech / HONDA स्कूटी खरीदने के लिए मची लूट, 8,000 रुपये में लाएं घर, जानिए ऑफर्स की डिटेल

HONDA स्कूटी खरीदने के लिए मची लूट, 8,000 रुपये में लाएं घर, जानिए ऑफर्स की डिटेल
Mega Daily News August 18, 2022 02:36 PM IST

बरसात का मौसम हो या फिर गर्मी और सर्दी का बाइक की धमक अपनी अलग ही होती है, जो हर समय पर लोगों की पहली पसंद बनी रहती है। बाइक हो या स्कूटर हर कोई चाहता है कि हम इसए आराम से खरीद लें। अब होंडा एक्टिवा का स्कूटर लोगों के दिलों पर राज कर रहा है, जिसकी खरीदारी को लोग घर से बाहर निकल रहे हैं।

अगर आप भी होंडा एक्टिवा स्कूटी र खरीदना चाहते हैं तो फिर यह खबर आपके लिए बहुत कीमत होने जा रही है। बहुत कम रुपये में आप इसकी खरीदारी करने का सपना साकार कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप सिर्फ 8,000 रुपये की कीमत पर इसे घर ला सकते हैं। यह स्कूटी का डाउन पेमेंट है, जिसपर कई ऑफर मिल रहे हैं।

जानिए होंडा एक्टिवा 6g का प्राइस

जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने हौंडा एक्टिवा 6g के बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 71, 432 रूपये तय की गई है। मगर जैसे ही यह स्कूटी ऑन रोड जाती है वैसे ही इसका दाम बढ़ कर के 83, 211 रूपये हो जाता है।

होंडा स्कूटी पर जानिए क्या है इसका फाइनेंस प्लान

होंडा एक्टिवा फाइनेंस प्लान के तहत खरीदने पर आपको बैंक की तरफ से 75,211 रूपये तका लोन दिया जा रहा है। इस स्कूटी को खरीदने के लिए आपको लगभग 8000 रूपये तक की डाउनपेमेंट करनी होगी। बाकि के पैसो को चुकाने के लिए आपको 2,416 रूपए किस्त के तर पर जमा करने होंगे। वही इस लोन को चुकाने के लिए आपको 3 साल तक का समय दिया जाएगा

Amazon Sale: आधे दाम पर घर लाएं ब्रांडेड Smart TV!, लिस्ट में LG, Samsung, Redmi है शामिल...

वहीं, कंपनी ने हौंडा एक्टिवा में 10951 cc का इंजन दिया गया है, जो 7.79 पीस की पावर और 8.79 NM का पीक टॉर्क जेनेरेट करने की ताकत रखता है। इसमें आपको इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स भी मिलेगा। माइलेज को देखकर हर कोई चाहेगा कि वह स्कूटी की खरीदारी कर सके।

अधिक जानकारी के लिए मेगा डेली न्यूज़ को फॉलो करे 

RELATED NEWS